The Lallantop

नौकरी के लिए कंपनियों ने ऐसी चीजें मांग लीं कि अप्लाई करने वाला मंगल ग्रह चला जाए

जानकर आप भी कहेंगे वो भाई साब..

post-main-image
कई बाए जॉब वैकेंसी के लिए लोग ऐसी-ऐसी जरूरतें पोस्ट कर देते हैं कि सामने वाला माथा पीट कर रहे जाए. (तस्वीर: ट्विटर/यूट्यूब स्क्रीनशॉट)
नौकरी के लिए कभी न कभी अप्लाई किया होगा आपने. उसमें ये ज़रूर पूछते हैं लोग, कि आपका एक्सपीरियंस कितना है? लास्ट सैलरी कितनी थी. वगैरह वगैरह. अब मान लीजिए, आपकी उम्र ही मुश्किल से 25 साल हो. और आपसे आपकी पहली जॉब के लिए 5 साल का एक्सपीरियंस मांग लिया जाए? तो कैसा लगेगा आपको? क्या जवाब देंगे आप?
या फिर एक कॉफ़ी शॉप में बरिस्ता की नौकरी के लिए आपसे कहा जाए कि डॉक्टरेट की डिग्री लाओ, तो?
आपको लगेगा कि आपके साथ मज़ाक हो रहा है. लेकिन अगर आपको पता चले कि ऐसा सचमुच में होता है तो? ऐसा ही कुछ हुआ है कई लोगों के साथ, और उन्होंने अपने-अपने अनुभव शेयर किए.
एक वेब डिजाइनर हैं, सेबास्टियन रामीरेज. इन्होंने फ़ास्ट API नाम का इंटरफेस बनाया था. एप्लीकेशन वगैरह बनाने वालों के काम आता है. इन्होंने ट्वीट किया. और बताया,
मैंने एक जॉब पोस्ट देखी एक दिन
उसमें लिखा था कि Fast API में चार साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस चाहिए.
मैं अप्लाई नहीं कर सकता था क्योंकि मेरे पास सिर्फ डेढ़ साल का एक्सपीरियंस है, उसे बनाने के बाद.
शायद अब समय आ गया है कि हम ‘सालों के अनुभव’ को ‘स्किल लेवल’ से जोड़कर देखने की अपनी स्ट्रैटजी पर पुनर्विचार करें’.
उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने बताया कि उन्हें भी इस तरह के जॉब ऑफर दिखाई देते हैं. जहां पर एक्सपीरियंस मांगने के नाम पर हद कर दी जाती है. फ्रेशर्स की जॉब में पांच या सात साल का एक्सपीरियंस मांगा जाता है. रेडिट नाम की साइट पर तो बाकायदा इसकी पूरी डीटेल्स हैं. कि किस तरह लोग वैकेंसी के लिए ऐड डालते हैं तो उसमें भयानक गलतियां करते हैं. कुछ उदाहरण आप यहां देख सकते हैं:
1.
Job Tw 3 यही देख लीजिए. एंट्री लेवल की जॉब के लिए 15 से 20 साल की रिक्वायरमेंट है. (तस्वीर: Reddit)

2.
Job Reddit 14 या फिर ये. जहां एक तरफ रिक्वायरमेंट मांगी जा रही है 3 साल तक के एक्सपीरियंस के लिए, वहीं साथ में कम से कम पांच साल की. (तस्वीर: Reddit)

3.
Job Reddit 13 मेडिकल राइटर के लिए ये तो समझ आता है कि आपका मेडिसिन का थोड़ा बहुत बैकग्राउंड हो. लेकिन यहां तो PhD और  MD से नीचे बात ही नहीं हो रही.  (तस्वीर: Reddit)

4.
Job Reddit 10 यहां लिखा है कि जिस फील्ड में 12 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस मांगा जा रहा है, वो बना ही 11 साल पहले है. (तस्वीर: Reddit)

5.
Job Reddit 3 ये नौकरी का ऐड. जो कह रहा है इंटर्नशिप के लिए कम से कम 3 साल का एक्सपीरियंस चाहिए. (तस्वीर: Reddit)

6.
Job Reddit 4 ये अलग लेवल पर हैं. कह रहे हैं, इंटर्नशिप करनी है तो हमें पैसे दो.  (तस्वीर: Reddit)

7.
Job Reddit 9 एक ये भी हैं. एंट्री लेवल जॉब का मतलब होता है कि आप अपना करियर शुरू ही कर रहे हैं. आपका एक्सपीरियंस या तो बेहद कम या फिर जीरो होता है, क्योंकि कई मामलों में आप पढ़ाई खत्म करके जस्ट निकले ही होते हैं. उसमें ये अलग-अलग चीज़ों में तीन से पांच साल तक का एक्सपीरियंस मांग रहे हैं. (तस्वीर: Reddit)

8.
Job Tw 2 एक ये उदाहरण देखिए. जिस चीज में 12 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस मांगा जा रहा है, वो रिलीज ही छह साल पहले हुई है. (तस्वीर: twitter)

आपके साथ भी कभी अगर ऐसा हुआ हो तो हमें बताइए. क्या आपने HR से बात की?  या फिर देखकर इग्नोर कर दिया.


वीडियो: रंगरूट: छत्तीसगढ़ में 2018 में निकाली गई सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार की भर्ती को सरकार भूल गई!