The Lallantop

आपके दुलारे 'दी लल्लनटॉप' को बेस्ट डिजिटल न्यूज़ चैनल, बेस्ट ऐंकर सहित 9 अवॉर्ड मिले हैं

लल्लनटॉप पर आने वाले आपके चहेते तमाम शोज़ को अवॉर्ड मिले हैं

post-main-image
‘दी लल्लनटॉप’ को एक्सचेंज फॉर मीडिया न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (ENBA) में झोला भरकर प्यार मिला है.
आपकी दुलारी वेबसाइट ‘दी लल्लनटॉप’ को एक्सचेंज फॉर मीडिया न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (ENBA) में झोला भरकर प्यार मिला है. ‘दी लल्लनटॉप’ को बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज़ चैनल (हिंदी) का अवॉर्ड मिला. हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी को बेस्ट ऐंकर ऑन डिजिटल न्यूज़ चैनल (हिंदी) का अवॉर्ड मिला. ये लगातार दूसरा मौका है, जब लल्लनटॉप को ये दोनों अवॉर्ड मिले हैं. इनके अलावा लल्लनटॉप के तमाम शोज़ को भी अवॉर्ड मिले हैं.
ये ENBA अवॉर्ड्स का 13वां एडिशन था. 3 अप्रैल, शनिवार को इसका आयोजन किया गया. न्यूज़ ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री में उम्दा काम की सराहना के लिए 2008 में ENBA अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई थी.
1200x675 Lallantop लल्लनटॉप को कुल 9 अवॉर्ड मिले हैं.

पिछले साल दी लल्लनटॉप को 2 अवॉर्ड्स मिले थे. इस साल ये संख्या बढ़कर 9 हो गई है. कई कैटेगरीज़ में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मिले. एक-एक करके सारे अवॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.
#1 कैटेगरी – बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज़ चैनल
दी लल्लनटॉप - गोल्ड
दी लल्लनटॉप के जरिये हम कोशिश करते हैं असल ख़बरों को 360 डिग्री कवरेज के साथ आप तक लाने की. दी लल्लनटॉप शो, ऑडनारी शो, दुनियादारी, नेता नगरी, अर्थात, सोशल लिस्ट और तमाम शोज़ अपने-अपने सेगमेंट की जानकारी आप तक पहुंचाते हैं. इसके अलावा छोटी-बड़ी, ज़रूरी ख़बरें भी आप तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं.
#2 कैटेगरी - बेस्ट ऐंकर
सौरभ द्विवेदी (दी लल्लनटॉप) – गोल्ड
नमस्कार, सौरभ द्विवेदी नाम है हमारा और आप देखना शुरू कर चुके हैं... इन लाइनों के साथ जो परिचय बना, वो चलता जा रहा है. संपादक जी को बेस्ट ऐंकर का अवॉर्ड मिला है. लल्लनटॉप शो, नेता नगरी, दुनियादारी, पॉलिटिकल किस्से और ग्राउंड कवरेज में सौरभ से अक्सर आप बावास्ता होते रहते हैं.

#3 कैटेगरी – बेस्ट इनडेप्थ सीरीज़-हिंदी
Demand of Protesters against CAA In Delhi – सिल्वर
जब देश में एंटी-CAA विरोध प्रदर्शन हो रहे थे तो हमारे साथी निखिल मैदान में उतरे. लोगों से बात की. जानने की कोशिश की कि उनका डर क्या है, वो चाह क्या रहे हैं. कई बातें निकलकर आईं.

#4 कैटेगरी – बेस्ट बिज़नेस प्रोग्राम
अर्थात – सिल्वर
दी लल्लनटॉप का वीकली शो, जिसमें आप अक्सर देखते हैं सिद्धांत मोहन और इंडिया टुडे हिंदी मैग्जीन के संपादक अंशुमान तिवारी को. अर्थात माने धन की बात. इसमें हमारी-आपकी जेब से जुड़ी, बजट से जुड़ी, देश के बजट से जुड़ी बातें होती हैं. जीडीपी और राजकोषीय घाटे तक की भी बात होती है. लेकिन आसान भाषा में.

#5 कैटेगरी – बेस्ट कवरेज़ सोशल इश्यू – हिंदी
After 73 years of Independence a Village in bihar where groundwater is contaminated with arsenic and fluoride - गोल्ड
2020 में बिहार विधानसभा चुनाव हुए. दी लल्लनटॉप भी पहुंचा बिहार. वहां हमारे साथी अभिषेक गुप्ता गया के गांव भूपनगर पहुंचे, जहां लोगों को आर्सेनिक और फ्लोराइड मिला पीने का पानी मिल रहा है. आसान तरीके से कहें तो ज़हर मिला पानी, जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक है.

#6 कैटेगरी – बेस्ट कवरेज़ सोशल इश्यू – हिंदी
How Sex workers Live their life – सिल्वर
दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहे थे. हर वोटर के अपने मुद्दे होते हैं. इन्हीं वोटर्स में शामिल होती हैं सेक्स वर्कर्स भी. राजनेता अक्सर उनके मुद्दे तो दूर, ये भी भूल जाते हैं कि वो भी वोटर हैं. हमारी साथी प्रतीक्षा पहुंची दिल्ली की जीबी रोड. बात की सेक्स वर्कर्स से. जाना कि वो चुनावों को किस तरह से देखती हैं.

#7 कैटेगरी – बेस्ट कवरेज ऑन टूरिज़्म सेक्टर
Tomb of Sher Shah Suri in Rohtas - ब्रॉन्ज़
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 कवर करने के दौरान रोहतास पहुंची. रोहतास में भी कहां? शेरशाह सूरी के मकबरे पर. सौरभ द्विवेदी ने यहां कुछ लोकल लोगों से बात की और जाना कि इस मकबरे की क्या खूबियां हैं. और क्यों आप जब भी रोहतास के आस-पास कहीं भी पहुंचें, तो एक बार यहां ज़रूर हो लें.

#8 कैटेगरी – बेस्ट इंटरनेशनल प्रोग्राम
दुनियादारी – सिल्वर
दुनियादारी हमारा अंतरराष्ट्रीय ख़बरों का बुलेटिन है. यहां बात होती है दुनिया की. जी हां, दुनिया की. क्योंकि दुनिया चंद पड़ोसी देशों से आगे भी है. अमेरिका चुनाव में क्या हुआ, रूस में पुतिन की स्थिति मजबूत हो रही या कमजोर, दुनिया भर में हो रही उठा-पटक के भारत के लिए क्या मायने हैं, इन सब पर तसल्ली से बात होती है दुनियादारी में.

#9 कैटेगरी – यंग प्रोफेशनल ऑफ द ईयर
निखिल वाठ – ब्रॉन्ज़
निखिल लंबे समय से लल्लनटॉप का हिस्सा हैं और पिछले काफी समय से दी लल्लनटॉप शो के प्रोड्यूसर हैं. कुछ समय से निखिल को हम-आप नेतानगरी में भी देख रहे हैं. एंटी-CAA प्रोटेस्ट के वक्त उनकी ग्राउंड रिपोर्ट्स आपने देखीं और फिलहाल असम में चुनावी कवरेज कर रहे हैं.

इन सब अवॉर्ड्स के लिए, प्यार के लिए सबसे बड़ा और सबसे पहला शुक्रिया आपको बनता है. आप, जो देश, विदेश में कहीं भी बैठकर हमें चाहते, चुनते, पढ़ते, देखते, सुनते और हमारी समीक्षा और आलोचना करते हैं.
आप, जो हमारा यू ट्यूब पर 1.75 करोड़ से ज़्यादा का सब्सक्राइबर बेस बनाते हैं.
आप, जो फेसबुक पर हमें 61 लाख से ज़्यादा लोगों का परिवार बनाते हैं.
आप साढ़े 3 लाख से ज़्यादा फॉलोवर्स, जो हमें ट्विटर पर फॉलो करते हैं.
आप, जो हमारे इंस्टाग्राम के नए-नए और छोटे-छोटे कदमों को भी बेहद सराहते हैं और वहां भी 4 लाख के करीब हो चुके हैं.
और आपको इन सब के लिए थैंक्स! थैंक्स अ लॉट!