The Lallantop

बिहार चुनाव में सुशांत सिंह राजपूत के भाई हारे या जीते?

नीरज बबलू छातापुर से चुनावी मैदान में थे.

post-main-image
नीरज बबलू छातापुर से 2015 में चुने गए थे.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और अभी हम बात करेंगे सुपौल की छातापुर सीट की. सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद से यह सीट लगातार चर्चा में रहा क्योंकि इस सीट से सुशांत के चचेरे भाई नीरज बबलू चुनावी मैदान में थे. सुशांत की मौत को लेकर नीरज ने शुरुआती समय में कहा था कि उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है.
छातापुर से मुख्य उम्मीदवार
BJP- नीरज कुमार सिंह उर्फ़ नीरज बबलू RJD- विपिन सिंह

छातापुर विधानसभा सीट से नीरज बबलू 20635 वोटों से जीत गए  हैं.


Chhatapur Assembly Elections 2020 Results
छातापुर सीट के लिए ECI का फाइनल नतीजा.


छातापुर सीट पर पिछले चुनाव के नतीजे
2015 चुनाव में बीजेपी के नीरज कुमार सिंह ने राजद के जहूर आलम को करीब 9 हज़ार वोटों से हराया था. 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में नीरज ने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए अकील अहमद को 23 हज़ार वोटों से हराया था.
2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे क्या रहे थे?
80 सीट जीतकर राजद सबसे पार्टी बनी थी. जदयू 71 और भाजपा 53 और कांग्रेस ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जदयू और राजद ने मिलकर सरकार बनाई थी लेकिन 2017 में ये गठबंधन टूट गया था और उसके बाद जदयू और बीजेपी ने मिलकर सरकार चलाई.