
हथुआ सीट से चुनाव लड़े मुन्ना किन्नर का क्या हुआ?
एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
Advertisement

मुन्ना किन्नर तीसरे नंबर पर रहीं.
सीट का नाम- हथुआ जिला-गोपालगंज जीत हासिल की नाम-राजेश सिंह कुशवाहा
पार्टी -आरजेडी
वोट मिले-86731
जीत का अंतर-30527 हार मिली नाम-रामसेवक सिंह
पार्टी-जेडीयू
वोट मिले-56204 मुन्ना किन्नर उर्फ राम दर्शन प्रसाद
पार्टी-एलजेपी
वोट मिले-9894
मुन्ना किन्नर उर्फ राम दर्शन प्रसाद ने एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा. उन्हें सिर्फ 9894 वोट मिले. वोट प्रतिशत की बात करें तो उन्हें 5.69 प्रतिशत वोट मिले. वो इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर रहे. पिछले चुनाव के नतीजे: 2015: जेडीयू के रामसेवक सिंह ने जीत हासिल की थी. जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ के उम्मीदवार महाचंद्र सिंह को 22,984 वोटों से हराया था. रामसेवक सिंह को 57,917 वोट मिले थे, जबकि महाचंद्र सिंह के हिस्से 34,933 वोट आए थे. 2010: जेडीयू के रामसेवक सिंह ने जीत हासिल की थी. सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह को 22,847 वोटों से हरा दिया था. रामसेवक सिंह को 50,708 वोट मिले थे, जबकि राजेश कुमार सिंह ने 27,861 वोट हासिल किए थे. सीट ट्रिविया #आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी यहां पैदा हुईं.
#2010 और 2015 में यहां से जेडीयू ने जीत दर्ज की थी.
#देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने हथुआ से पढ़ाई की थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement