The Lallantop

बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद इतने वोटों से चुनाव हार गईं

सहरसा सीट से भाजपा के आलोक रंजन चुनाव जीत चुके हैं

post-main-image
चर्चित बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद इस बार सहरसा सीट से मैदान में हैं.
सीट का नाम:  सहरसा (सहरसा)
जीते  
भाजपा के आलोक रंजन सहरसा सीट से चुनाव जीत चुके हैं.उन्हें 1,03,538 वोट मिले हैं. उन्होंने राजद की लवली आनंद को 19,678 वोटों के अंतर से हराया.
हारे
दूसरे स्थान पर रहीं राजद की लवली आनंद को 83,859 वोट मिले हैं.
तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय किशोर कुमार को 12,592 वोट मिले.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सीट का नतीजा
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सीट का नतीजा

 
पिछले चुनाव के नतीजे:
2015 में राजद के अरुण कुमार जीते थे. उन्हें 1,02,850 (53.03%) वोट मिले थे. उन्होंने भाजपा के आलोक रंजन को 39,206 वोटों के अंतर से हराया था. आलोक रंजन को 63,644 (32.82%) वोट मिले थे.
2010 में भाजपा के आलोक रंजन जीते थे. तब उन्हें 55,687 (36.69%) वोट मिले थे. राजद के अरुण कुमार को 7,979 वोटों के अंतर से हराया था. अरुण कुमार को 2010 में 47,708 (31.43%) वोट मिले थे.
सीट ट्रिविया
# पूर्व सांसद और जेल में बंद चर्चित बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद के चुनाव लड़ने के कारण सहरसा सीट खूब चर्चा में है.
# लवली आनंद ने 2015 का विधानसभा चुनाव HAM के टिकट पर शिवहर से लड़ा था. तब वो महज़ 461 वोटों के अंतर से चुनाव हार गई थीं. इस बार उनके बेटे चेतन आनंद शिवहर से राजद के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं.
# सहरसा सीट बिहार के मिथिला इलाके में पड़ता है. अब तक इस सीट पर हुए 16 विधानसभा चुनावों में 6 बार कांग्रेस, 3 बार भाजपा और 2 बार राजद जीत दर्ज कर चुकी है.
# जातीय समीकरण की बात करें तो इस सीट पर यादव मतदाता सबसे बड़ी संख्या में हैं. लेकिन इस सीट का ज्यादातर इलाका शहरी क्षेत्र में पड़ता है, जिसे भाजपा अपनी मजबूती समझती है.
# लगभग 2 किमी में फैली मत्स्यगंधा झील इस क्षेत्र की पहचान है. क्षेत्र के बैजनाथपुर इलाके में आज तक शुरू नहीं हो पाने वाली पेपर मिल की भी हर बार चर्चा होती है.