The Lallantop

महागठबंधन के CM कैंडिडेट जहां से लड़े, वहां किसकी ज़मानत ज़ब्त हो गई?

तेजस्वी यादव की सीट राघोपुर का हाल.

Advertisement
post-main-image
तेजस्वी यादव ने अपने कैंपेन को युवाओं पर फोकस रखा और जात-पात पर बात नहीं की. (फोटो- तेजस्वी यादव के फेसबुक पेज से)
सीट का नाम: राघोपुर (वैशाली जिला) कौन जीता? तेजस्वी यादव (RJD) कितने वोट मिले-97,404 कौन हारा? सतीश कुमार यादव (BJP) कितने वोट मिलेः 59,230 Raghopur Raghopur तीसरे स्थान पर एलजेपी के राकेश रौशन रहे. लेकिन नियमों के मुताबिक, अगर किसी उम्मीदवार को कुल पड़े वोट के छठे हिस्से के बराबर वोट नहीं मिलते हैं, इस केस में 33,308 वोट्स, तो उसकी ज़मानत जब्त हो जाती है. यानी राघोपुर में तेजस्वी और सतीश कुमार के अलावा सबकी जमानत जब्त हो गई. पिछले चुनाव के नतीजे: 2015: तेजस्वी यादव चुनाव जीते थे. उन्हें 91 हज़ार 236 वोट मिले थे. इस चुनाव में 68 हज़ार 503 वोट्स के साथ दूसरे नंबर पर बीजेपी के सतीश कुमार यादव रहे थे. 2010: जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़े सतीश कुमार ने चुनाव जीता था. उन्हें 64 हज़ार 222 वोट मिले थे. 51 हज़ार 216 वोटों के साथ राजद उम्मीदवार राबड़ी देवी दूसरे स्थान पर रही थीं. सीट ट्रिविया 1995 से 2005 तक लालू प्रसाद यादव इस सीट से विधायक रहे. उनके बाद 2005 में उनकी पत्नी राबड़ी देवी इस सीट से विधायक बनीं. 2010 में ये सीट जेडीयू के खाते में गई, वहीं 2015 में तेजस्वी यादव ने ये सीट वापस राजद के लिए जीत ली.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement