The Lallantop

ये लड़का इंडिया का अगला सनसनी तेज गेंदबाज बनेगा!

इसका हथियार है, तेज और सटीक यॉर्कर.

post-main-image
फोटो: BCCI
आईपीएल के इस सीजन में उस दिन पहली बार क्रिस गेल रंग में थे. गुजरात लॉयन्स के खिलाफ 75 रन बना चुके थे. 12वां ओवर दिया गया केरल के एक होनहार गेंदबाज को. थम्पी अराउंट द विकेट बॉल फेंकने उतरे. पहली गेंद गुड लेंग्थ. अंदर की ओर एंगल बनाती हुई. गेल के बल्ले का किनारा लेकर गेंद गैप में और दो रन. गेंदबाज की अपील ठुकरा दी गई.
दूसरी गेंद. ब्लॉकहोल में शानदार यॉर्कर. गेल चकित.
तीसरी गेंद. एक और यॉर्कर. गेल उसे फ्लिक करने गए और गेंद उनके जूते के अगले हिस्से पर लगी. अपील और आउट.
विराट कोहली की दौड़ और नौजवान गेंदबाज को बधाई. और वो लड़का अपनी यॉर्कर डालने की ताकत का जश्न मनाता हुआ.
BAsil thampi1 Photo: BCCI

भारत हमेशा ऐसे गेंदबाजों के लिए तरसता रहा है जो डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर फेंक सकें. उस लिहाज से उम्मीद जगाते हैं केरल के बासिल थम्पी. 23 साल के इस गेंदबाज ने इस आईपीएल में 140 से ऊपर की स्पीड से सटीक यॉर्कर फेंकी हैं. बेवजह नहीं है कि वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो उनकी तारीफ में बिछ गए हैं. ब्रावो ने गुजरात लॉयंस के इस साथी खिलाड़ी के बारे में कहा है कि वो बहुत जल्द टीम इंडिया में खेलेगा.
बुधवार को उन्होंने कहा, 'बासिल थम्पी एक बहुत, बहुत टैलेंटेड नौजवान है. मैं कहता हूं कि उसे करीब साल भर के अंदर ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल जाएगा. उसके पास टैलेंट तो है ही. साथ ही, जिगरा, पेस और स्किल भी है. वो हमेशा सीखना चाहता है.'
रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी थम्पी ने यॉर्कर लेंग्थ पर लगातार गेंदें फेंककर सबका ध्यान खींचा. फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जब क्रिस गेल और विराट कोहली आग उगल रहे थे, थम्पी ने 4 ओवर में महज 31 रन देकर एक विकेट लिया. उनके स्पेल में 11 डॉट बॉल शामिल थीं.
basil THampi Photo: BCCI

उनके प्रदर्शन से उत्साहित ब्रावो ने कहा, 'वो सीखना चाहता है. वो सही सवाल पूछता है. मुझे लगता है कि इंडिया के पास ऐसा क्रिकेटर है तो उसका खेल सही दिशा में बढ़ रहा है. मैं उसे बहुत करीब से फॉलो कर रहा हूं. मैं कोशिश करता हूं कि उसे कॉन्फिडेंस दे सकूं. वो अभी सीख रहा है.'
बासिल थम्पी को गुजरात लॉयन्स ने 85 लाख में खरीदा था. एमआरएफ पेस फाउंडेशन के प्रोडक्ट हैं. पिछले महीने इंटर स्टेट टी20 में केरल की तरफ से खेलते हुए 5 मैचों में 8 विकेट लिए थे. रन दिए थे महज 6.22 के औसत से. बेस्ट बोलिंग फिगर था 19 रन देकर 3 विकेट.
भारतीय क्रिकेट उम्मीदों से है.
https://twitter.com/prasanthgkumar/status/826168856725094402
https://www.youtube.com/watch?v=Ps0NM7vS_7M