जब तूफान में तबाह हुई अब्दुल कलाम की नाव
अब्दुल कलाम जब छोटे थे तो उनका परिवार नाव चलाकर आजीविका कमाता था. वे तीर्थयात्रियों को रामेश्वरम से धनुषकोडी तक नाव में ले जाते थे. नन्हे कलाम भी कई बार इस नाव में होते थे. एक बार समंदर में भयंकर तूफान आया. शाम के समय बहुत तेज हवाएं चलने लगीं और लहरें आपे के बाहर हो गईं. लहरों ने समंदर किनारे स्थित कलाम के घर को भी चपेट में ले लिया. बारिश काफी तेज थी. कलाम का परिवार घर के भीतर अंधेरे में बैठा रहा.कलाम अपनी ऑटोबायोग्राफी 'माय लाइफ' में लिखते हैं, 'बिजली चमक रही थी और तूफान गरज रहा था. हम बच्चे अपनी मांओं के जितने पास हो सकते थे, उतने पास थे. सारी रात तूफान तांडव करता रहा और हम एक-दूसरे के पास बैठे बैठे सो गए.'लेकिन अगली सुबह जब वे उठे तो बहुत कुछ बदल चुका था. पेड़ उखड़े हुए थे और कई घरों की छतें टूट गई थीं. स्कूल बंद कर दिए गए थे और कलाम का परिवार अपने घरों को दुरुस्त करने में जुटा था. कलाम के परिवार का बड़ा नुकसान ये हुआ था कि वह नाव जो उनकी आजीविका का सहारा थी, वह लहरों में बह गई थी. कलाम के पिता इस बात से दुखी थे, पर साथ ही शांत भी थे क्योंकि वह नई नाव खरीदने के बारे में सोच रहे थे. जलालुद्दीन (जिनसे बाद में कलाम की बहन ब्याही गईं) ने नई नाव बनाने में मदद की, जो कई सालों तक उनके परिवार के काम आती रही.
विडियो- महामहिम: क्या कलाम ने सोनिया को पीएम बनाने से मना किया था?
















.webp)


.webp)




