बैठकी के इस पॉडकास्ट में इस बार मेहमान के तौर पर आप सुनेंगे एक्टर अनूप सोनी को. अनूप सोनी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र भी हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तहकीकात, सी हॉक्स जैसे टेलीविजन धारावाहिकों से की थी. अनूप सोनी ने गंगाजल, राज़, फुटपाथ जैसी फिल्मों में काम किया है.
अनूप सोनी को रोल मिलना बंद क्यों हुए?: Ep 32
बैठकी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे दी लल्लनटॉप के सौरभ द्विवेदी को मशहूर एक्टर अनूप सोनी से बातचीत करते हुए. एपिसोड में अनूप सोनी पहली बार बॉम्बे पहुंचने से लेकर अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर रहे हैं. थिएटर के अपने दिनों को भी अनूप बैठकी के इस एपिसोड में याद कर रहे हैं. अनूप सोनी ने गंगाजल, राज़, फुटपाथ जैसी फिल्मों में काम किया है. बालिका वधू से लेकर क्राइम पेट्रोल शो होस्ट करने तक के अनूप सोनी कई किस्सों को भी एपिसोड में साझा कर रहे हैं.
बैठकी के इस एपिसोड में अनूप सोनी ने सोनी चैनल पर लोकप्रिय धारावाहिक क्राइम पेट्रोल को होस्ट करने के अनुभव को साझा किया. जानिए एपिसोड में कि क्राइम पेट्रोल छोड़ने के पीछे का अनूप क्या कारण बता रहे हैं. एपिसोड में अनूप सोनी ने अपने बॉलीवुड करियर, फिल्मों में रोल न मिलने के बारे में बात कर रहे हैं.