The Lallantop

कहां हैं 'वागले की दुनिया' वाले अंजन श्रीवास्तव, जिनका एक्टिंग का सपना मरती हुई बहन ने पूरा किया

मिस्टर वागले यानी अंजन श्रीवास्तव भी 'साइंस कर लो, आगे ऐश है' स्कैम का शिकार हुए.

Advertisement
post-main-image
'वागले की दुनिया' में शाहरुख ने जो किया, वो कोई दूसरा स्टार नहीं कर सकता.
एक ऐसा एक्टर, जिसने फिल्मों में आने से पहले रंगमच की धूल को माथे से लगाया. बंबई में सरकारी नौकरी की और साथ ही थिएटर भी. ऐसी उम्र में मशहूर हुआ, जिस उम्र में हीरो डेब्यू करने से कतराते हैं. इतना डिस्क्रिप्शन पढ़कर अगर अमरीश पुरी की इमेज दिमाग में आने लगे तो आपकी कोई गलती नहीं. इनका करियर ग्राफ कुछ हद तक अमरीश पुरी से मिलता जुलता है.
हम बात कर रहे हैं अंजन श्रीवास्तव की. टीवी की दुनिया का वो कॉमन मैन, जिसे हम सब वागले के नाम से पहचानते हैं.  बताएंगे उनकी लाइफ और करियर से जुड़ी बातें.
Kaha Gaye Ye Log

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement