The Lallantop
Logo

मुकेश खन्ना के शक्तिमान का WWE कनेक्शन ढूंढ कर लोग ट्रोल करने लगे

इंटरनेट की जनता ने Mukesh Khanna के Shaktimaan का WWE कनेक्शन निकाल लिया. फिर उन्हें ट्रोल करने लगी.

Advertisement

27 मार्च 2005 के दिन Shaktimaan का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. आगे भी Mukesh Khanna के शो को बार-बार प्रसारित किया गया. अब ‘शक्तिमान’ फिर से चर्चा में है, लेकिन उसका कारण मुकेश खन्ना का कोई बयान नहीं है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. वहां दावा किया जा रहा है कि ‘शक्तिमान’ की कॉस्ट्यूम उठाई हुई है. इस बाबत दो फोटो शेयर की जा रही हैं. एक तरफ शक्तिमान है और दूसरी तरफ एक फीमेल रेसलर हैं. उस रेसलर का नाम चैपेरिटा असारी (Chaparita Asari) है. फोटो में चैपेरिटा ने लाल और गोल्डन रंग की कॉस्ट्यूम पहनी हुई है. उनकी छाती पर गोल्डन रंग के चक्र जैसी आकृति भी बनी हुई है. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement