The Lallantop
Logo

अहमदाबाद प्लेन क्रैश से 8 घंटे पहले किसने अखबार में ये तस्वीर छाप दी थी, जो अब वायरल है

गुजरात में मिड-डे अखबार का यह विज्ञापन घटना के बाद से सुर्खियों में है.

Advertisement

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 265 लोगों की जान चली गई. प्लेन में सवार सिर्फ एक पैसेंजर को छोड़ सभी 241 यात्री हादसे में मारे गए. जिस जगह विमान गिरा, वहां भी 24 लोगों की मौत हुई है. विमान क्रैश होने से महज कुछ घंटे पहले ही अखबार में हादसे जैसी ही तस्‍वीर विज्ञापन के रूप में आ गई थी. यह विज्ञापन घटना के बाद से सुर्खियों में आ गया. गुजरात में मिड-डे अखबार ने अपने पहले पन्ने पर किडजेनिया के आगामी फादर्स डे वीकेंड इवेंट का बड़ा विज्ञापन प्रकाशित किया था. किडजेनिया, 4-16 साल के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement