कोडीन से बनी और फेंसेडिल ब्रांड नाम से बेची जाने वाली एक प्रतिबंधित कफ सिरप उत्तर प्रदेश में एक बड़े नार्को रैकेट में बदल गई है. इसकी 3.5 लाख बोतलें ज़ब्त की गई हैं, 28 ज़िलों में 128 एफ़आईआर दर्ज की गई हैं और इसके तार वाराणसी और लखनऊ से लेकर नेपाल और बांग्लादेश तक फैले हैं. इस अपडेट में, डीजीपी राजीव कृष्णा और एफ़एसडीए कमिश्नर रोशन जैकब बताते हैं कि कैसे 'कफ सिरप का दुरुपयोग' सुपर-स्टॉकिस्ट, फ़र्ज़ी कंपनियों और हवाला लेन-देन का ₹400 करोड़ का नेटवर्क बन गया है. पूरा अपडेट वीडियो में है.
UP Cough Syrup Case: डीजीपी राजीव कृष्णा ने नार्को रैकेट की पूरी सच्चाई बता दी
कफ सिरप केस में नया अपडेट आया है. इस अपडेट में, डीजीपी राजीव कृष्णा और एफ़एसडीए कमिश्नर रोशन जैकब बताते हैं कि कैसे 'कफ सिरप का दुरुपयोग' सुपर-स्टॉकिस्ट, फ़र्ज़ी कंपनियों और हवाला लेन-देन का ₹400 करोड़ का नेटवर्क बन गया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)















.webp)

