The Lallantop

देवेगौड़ा का पोता रेप केस में दोषी करार, रेवन्ना के 2000 से ज्यादा अश्लील वीडियो सामने आए थे

Prajwal Revanna Sex Scandal: अदालत ने केस दर्ज होने के महज 14 महीने में फैसला सुनाया है. रेवन्ना के 2000 से ज्यादा अश्लील वीडियो सामने आए थे. आरोप था कि वह पहले महिलाओं के साथ संबंध बनाता था और फिर वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था.

Advertisement
post-main-image
14 महीने बाद अदालत ने सुनाया फैसला. (फाइल फोटो- पीटीआई)

जनता दल सेक्युलर (JDS) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को अदालत ने रेप के मामले में दोषी करार दिया है. रेवन्ना की सजा पर 2 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा. अदालत ने केस दर्ज होने के महज 14 महीने में फैसला सुनाया है. कोर्ट रूम में फैसला सुनाए जाने बाद रेवन्ना फूट-फूटकर रोता दिखा. उस पर महिला से रेप करने और वीडियो बनाने का आरोप था. बता दें कि रेवन्ना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा का पोता है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला बेंगलुरु की विशेष अदालत ने सुनाया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान रेवन्ना के वकील ने आरोपों का खंडन किया. लेकिन कोर्ट ने उनके तर्क ठुकरा दिए. यह मामला 48 वर्षीय एक महिला के यौन उत्पीड़न से जुड़ा था. महिला रेवन्ना के फार्महाउस में हाउस हेल्प के तौर पर काम करती थी. आरोप था कि रेवन्ना ने उसके साथ कथित तौर पर दो बार रेप किया. पहली बार फार्महाउस में और फिर 2021 में कोविड लॉकडाउन के दौरान बेंगलुरु के बसवनगुडी में उसके घर पर. आरोपी ने महिला का वीडियो भी बनाया था.

वीडियो में जो साड़ी महिला ने पहनी हुई थी उसे उसने संभाल कर रखा हुआ था, जिसे केस के दौरान कोर्ट में पेश किया गया. जांच के दौरान साड़ी पर स्पर्म के निशान पाए गए थे. यही वजह थी कि रेवन्ना को दोषी करार देने में पीड़िता की साड़ी ने अहम भूमिका अदा की. 

Advertisement

रेवन्ना पर IPC और IT एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया. जांच CID के विशेष जांच दल (SIT) ने की. 2,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल हुई. कुल 123 सबूत इकट्ठा किए गए. 31 दिसंबर 2024 को कोर्ट केस शुरू हुआ. इस दौरान 23 लोगों ने गवाही दी. 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जिस मामले में उसे दोषी ठहराया गया है वह उसके खिलाफ दर्ज हुए यौन उत्पीड़न का पहला केस था. रेवन्ना ऐसे चार मामलों में मुख्य आरोपी है. बाकी मामले कोर्ट में पेंडिंग हैं. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है. अब तक जमानत नहीं मिली है. उसकी कई याचिकाएं स्थानीय अदालत, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से खारिज की जा चुकी हैं.

रेवन्ना के 2000 से ज्यादा अश्लील वीडियो सामने आए थे. आरोप था कि वह पहले महिलाओं के साथ संबंध बनाता था और फिर वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. अब एक ऐसे मामले में उसे दोषी पाया गया है.

Advertisement

वीडियो: एयरपोर्ट पहुंचते ही सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार

Advertisement