The Lallantop

शाहरुख खान ने रचा इतिहास, 33 साल के करियर में पहली बार ये अवॉर्ड जीता

शाहरुख को उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'जवान' के लिए पहले नैशनल अवॉर्ड मिला है.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख और विक्रांत मैसी ने नैशनल अवॉर्ड शेयर किया है.

01 अगस्त की शाम छह बजे 71st National Film Awards अनाउंस किए गए. घोषणा करने वाली कमिटी में Ashutosh Gowariker भी शामिल थे. आशुतोष ने अनाउंस किया कि Atlee की फिल्म Jawan के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर के नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. ‘जवान’ शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी और सबसे कमाऊ फिल्म है. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि ये उनके करियर का बेस्ट काम नहीं. अक्सर अवॉर्ड्स के लिए कहा जाता है कि वो कलाकार को उनके बेस्ट काम पर नहीं मिलता. उन्होंने उस पॉइंट तक जितना भी बेहतरीन काम किया, ये उसका कुलजमा ही होता है. जैसे लोग मानते हैं कि ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, एआर रहमान का बेस्ट काम नहीं, फिर भी उसके लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड मिला. ऐसा ही एमएम कीरवानी के लिए भी कहा जाता है.

Advertisement

शाहरुख के नैशनल अवॉर्ड जीतने के बाद उनके फैन्स खुश हैं. लेकिन उनका ये भी मानना है कि उन्हें ये अवॉर्ड पहले मिल जाना चाहिए था. खासतौर पर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘स्वदेस’ के लिए. ये फिल्म भले ही सिनेमाघरों में नहीं चली, मगर इसे शाहरुख के सबसे मज़बूत कामों में गिना जाता है. साल 2005 के नैशनल अवॉर्ड के दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि शाहरुख को ही बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा. लेकिन ये अवॉर्ड सैफ अली खान को मिला. फिल्म थी ‘हम तुम’. तब इस तरह की खबरें उड़ी कि शर्मिला टैगोर की वजह से सैफ को अवॉर्ड मिला. हालांकि अवॉर्ड के जूरी अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने ऐसी बातों को बेबुनियादी बताया.

‘स्वदेस’ के बाद ‘पहेली’, ‘चक दे इंडिया’ और ‘माय नेम इज़ खान’ के समय भी शाहरुख का नाम उठा. लेकिन उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला. ‘पहेली’ के लिए श्रेया घोषाल ने नैशनल अवॉर्ड जीता था. शाहरुख को भले ही ‘जवान’ के लिए नैशनल अवॉर्ड मिला. लेकिन इस अवॉर्ड ने उनके करियर का एक आर्क पूरा किया है. बाकी इस साल अनाउंस किए गए नैशनल अवॉर्ड्स की बात करें तो शाहरुख और विक्रांत मैसी ने संयुक्त तौर पर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. विक्रांत को उनकी फिल्म ’12th फेल’ के लिए ये अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म का नैशनल अवॉर्ड भी जीता है. बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड की बात करें तो ये रानी मुखर्जी को मिला. फिल्म थी Mrs. Chatterjee Vs Norway. सुदीप्तो सेन को ‘द केरला स्टोरी’ के लिए बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला. बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के हिस्से आया.                  

Advertisement

वीडियो: शाहरुख खान की किंग ने रजनीकांत-आमिर खान की कुली को बुक माई शो पर पछाड़ दिया है

Advertisement
Advertisement