The Lallantop

15 साल की दलित लड़की को बंदूक की नोक पर उठा ले गया पुलिसवाला, फिर किया रेप

UP Police के एक कांस्टेबल पर आरोप लगे हैं कि उसने 15 साल की एक दलित लड़की का रेप किया है. बाद में उसने पीड़िता को कार से धक्का दिया और भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पीड़ित परिवार के लोगों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया.

Advertisement
post-main-image
आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 15 साल की एक दलित लड़की के रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल (UP Police Constable) ने पीड़िता को अगवा कर लिया था. इसके बाद उसने लड़की का रेप किया. उस दौरान कांस्टेबल के एक सहयोगी ने लड़की पर बंदूक तान दी थी. पीड़िता के परिवार ने आरोपी को कुछ घंटों के बाद पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

11वीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता को 2 जुलाई को अगवा किया गया था. पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी कांस्टेबल की उम्र 35 साल है. लड़की के पिता ने बताया है कि वो एक कार में आया था. उसने पीड़िता को खींचकर जबरन अपनी गाड़ी में बिठाया. फिर उसे किसी अज्ञात जगह पर ले गया और लड़की से रेप किया.

लड़की को कार से धक्का दिया

पीड़िता जब दोपहर तक घर नहीं लौटी तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी. करीब पांच घंटे के बाद आरोपी पीड़िता के घर के सामने आया और अपनी कार से लड़की को धक्का दे दिया. जब पड़ोसियों ने ये देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. ये देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा. पीड़ित परिवार के लोगों ने मोटरसाइकिल से करीब 200 मीटर तक कार का पीछा किया. इस बीच स्थानीय लोगों ने रोड को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के पिता ने कहा है, ‘ड्राइवर भाग गया. लेकिन हमने आरोपी को पकड़ लिया. शाम को उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया.’

ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस में मोनोजीत मिश्रा की वकालत खत्म, बार काउंसिल ने लाइसेंस रद्द किया

सस्पेंड हुआ आरोपी कांस्टेबल

मामले में बलात्कार, अपहरण और POCSO एक्ट के साथ-साथ SC/ST एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया है कि आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. 3 जुलाई को उसको सस्पेंड कर दिया गया है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस इसके बाद लड़की का बयान दर्ज करेगी. उन्होंने कहा है कि डीएसपी लेवल के अधिकारी इस मामले को देख रहे हैं.

Advertisement

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पुणे में डिलीवरी बॉय बनकर महिला से रेप, पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

Advertisement