The Lallantop
Logo

खर्चा-पानी: सबसे निचले स्तर पर रुपया, RBI क्या करेगा?

INR vs USD: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 90.32 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया है.

Advertisement

3 दिसंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गिरकर 90.32 रुपये के ऐतिहासिक निचले स्तर तक पहुच गया. मजबूत GDP नंबर और घटते इंफ्लेशन के बावजूद रुपये में भयंकर गिरावट क्यों आ रही है? वो भी इतना कि सिर्फ 3 सालों में ही रुपया 80 से फिसलकर 90 रुपये के पार चला गया. हमारी GDP मजबूत होने के बाद भी रुपया कमजोर क्यों हो रहा है? RBI क्या कर रहा है? इन सभी का जवाब मिलेगा, आज के खर्चा-पानी एपिसोड में.
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement