The Lallantop
Logo

राम गोपाल वर्मा ने साउथ सिनेमा की कमाई को लेकर क्या कह दिया?

Ram Charan और Shankar की Game Changer को आड़े हाथों लेते हुए Ram Gopal Varma ने क्या कह दिया.

Advertisement

10 जनवरी को Shankar और Ram Charan की फिल्म Game Changer रिलीज़ हुई थी. फिल्म को अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले. न ही फिल्म दर्शकों के बीच पर्याप्त हाइप बना पाई. मेकर्स ने ओपनिंग डे कलेक्शन के जो आंकड़े पेश किए. मेकर्स के मुताबिक ‘गेम चेंजर’ ने दुनियाभर में पहले दिन 186 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. फिल्म ने इंडिया में पहले दिन 51 करोड़ रुपये कमाए थे. मेकर्स वाले आंकड़े शक के घेरे में पड़े. सोशल मीडिया पर लोग लिखने लगे कि मेकर्स ने कमाई के नंबर के साथ हेराफेरी की है. Ram Gopal Varma ने भी यही बात की है. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement