The Lallantop
Logo

पुलिस ने बताया, IIT Baba अभय के पास से क्या मिला था?

अभय ने कहा कि उन्हें पुलिस ने जमानत दे दी थी क्योंकि "पदार्थ की मात्रा कम थी."

द लल्लनटॉप के हिमांशु से बातचीत में शिप्रा पथ, जयपुर के SHO राजेंद्र गोदारा ने बताया कि अभय सिंह उर्फ ​​"आईआईटी बाबा" को हिरासत में क्यों लिया गया था? उन्हें जयपुर में अधिकारियों ने मारिजुआना (गांजा) रखने के लिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत हिरासत में लिया था. हालांकि, अभय ने कहा कि उन्हें पुलिस ने जमानत दे दी थी क्योंकि "पदार्थ की मात्रा कम थी." क्या बताया SHO राजेंद्र गोदारा ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.