The Lallantop
Logo

'नजाकत भाई, आपने मेरे बेटे को बचा लिया...' पहलगाम हमले में बचीं BJP पार्षद का वीडियो वायरल

Pahalgam Attack में बाल-बाल बची BJP पार्षद पूर्वा स्थापक का Nazakat के नाम मैसेज वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.

Chhattisgarh के चिरमिरी में BJP पार्षद पूर्वा स्थापक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने एक कश्मीरी युवक Nazakat का शुक्रिया अदा किया है. Pahalgam Terror Attack में नजाकत ने BJP नेता के परिवार को जान बचाई थी. नजाकत छ्त्तीसगढ़ में ठंडे मौसम के कपड़े बेचने आते थे. इसलिए उनकी BJP नेता के परिवार से पुरानी जान-पहचान है. पूर्वा ने अपने वीडियो और पोस्ट में क्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.