ओडिशा की कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के हॉस्टल में नेपाली छात्रा का शव बरामद के मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. छात्रा के बैचमेट भारतीय छात्र के बाद KIIT के तीन डायरेक्टर और दो सिक्योरिटी गार्ड्स को अरेस्ट किया जा चुका है. मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव और उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त-सह-सचिव वाली हाई लेवल फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है. नेपाली छात्र की दुखद मौत ने विवाद को जन्म दिया है. असल में क्या हुआ था? क्या यह एक दुर्घटना थी या कहानी में कुछ और भी है? एक नेपाली छात्र रहस्यमयी मौत के बारे में अहम जानकारी सामने आई हैं. स्पेशल इंटरव्यू पता चल रहा है कि आखिर वहां असल में क्या हुआ था. इस बारे में कई अहम जानकारी सामने आई है. पूरे मामले पर नए सिरे से सवाल उठ रहे हैं. ज़्यादा जानने के लिए जानने के लिए वीडियो देखें.