The Lallantop

भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के एक और अधिकारी को देश छोड़ने को कहा, क्या कर रहा था ये भी बताया

Pakistan high Commission का यह दूसरा अधिकारी है जिसे Persona Non Grata घोषित किया गया है. भारत सरकार ने इस अधिकारी को भारत छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.

post-main-image
पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी को भारत ने 'Persona Non Grata' घोषित किया. (PTI)
author-image
शिवानी शर्मा

भारत सरकार ने पाकिस्तान हाई कमीशन के एक और अधिकारी को भारत छोड़ने के लिए कहा है. बुधवार, 21 मई को विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि एक पाकिस्तानी अधिकारी को 'पर्सोना नॉन ग्राटा' (Persona Non Grata) घोषित किया गया है. यह तब किया जाता है जब कोई देश किसी विदेशी अधिकारी को अपने यहां नहीं रहने देना चाहता है. इस अधिकारी को 24 घंटे में भारत छोड़ना होगा.

इंडिया टुडे की शिवानी शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत छोड़ने को कहा गया है. आरोप है कि यह अधिकारी अपने पद की सीमा से बाहर जाकर काम कर रहा था. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया,

"भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में काम कर रहे एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के परे की गतिविधियों में शामिल होने के कारण 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित कर दिया है. अधिकारी को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है."

बयान में आगे लिखा है,

"पाकिस्तान हाई कमीशन के चार्ज डी'अफेयर्स (प्रभारी) को आज इसके लिए एक डिमार्शे जारी किया गया. उनसे यह सख्ती से सुनिश्चित करने को कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग ना करे."

फिलहाल, इस अधिकारी के नाम और काम के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. यह बीते 8 दिनों में दूसरा मामला है जब किसी पाकिस्तानी अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है.

इससे पहले 13 मई को एक पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को भारत छोड़ने के लिए कहा गया था. वह तौर पर गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था. इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने भी इस्लामाबाद स्थित इंडियन हाई कमीशन के एक अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित करके पाकिस्तान छोड़ने के लिए कहा था. एहसान-उर-रहीम कथित तौर पर गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था.

वीडियो: पाकिस्तान में लश्कर के आतंकी सैफुल्लाह खालिद को किसने गोली मारी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स