The Lallantop
Logo

घटना के वक्त मौजूद कुलियों ने क्या बताया?

NDLS Railway Station पर मौजूद कुलियों ने Stampede के बाद स्टेशन के हालात बताए.

Advertisement

NDLS Railway Station पर 15 फरवरी की रोज भगदड़ मचने की घटना हुई. इस घटना के बाद हमारे साथी अभिषेक ने वहां मौजूद कुलियों से बात की. इस दौरान कई कुलियों ने घटना के बाद स्टेशन का हाल बताया. कई कुलियों ने घायल लोगों को अपने ठेले के सहारे स्टेशन के बाहर तक पहुंचाया जिससे उनकी जान बच पाई. इसके अलावा ट्रेन के अनाउंसमेंट, प्रशासन की लापरवही समेत कई मुद्दों पर उन्होने कई बाते बताई. देखिए पूरा वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement