इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) विवाद में रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से फटकार और राहत दोनों मिली है. कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है. लेकिन साथ में जमकर डांट भी सुनाई है. और उनके किसी भी शो को यूट्यूब पर प्रसारित करने पर भी रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को निर्देश दिया कि वह कोर्ट की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ सकते. उन्हें अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा कराने के लिए कहा गया है. रणवीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट में बताया कि यूट्यूबर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.