पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के तहत India Energy Week 2025 का आयोजन हुआ. दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 11-14 फरवरी तक चले इवेंट में एनर्जी से जुड़ी कई शानदार टेक्नोलॉजी देखने को मिली. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), हाइड्रोजन, इथेनॉल और बायोगैस फ्यूल जैसी न्यू एनर्जी शामिल हैं. इवेंट में गोबर गैस यानी बायोगैस से चलने वाली Maruti Suzuki की कार भी नज़र आई. एक डॉगी रोबोट देखने को मिला जो कागज़ पहचानकर डांस करता है. इस इवेंट में और क्या खास चीजें देखने को मिलीं? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.