The Lallantop

'नेता को पकड़ा और बोले इन्हें जिता दीजिए... ' NDA के कार्यक्रम में नीतीश की बात सुन नेता हैरान

CM Nitish Kumar ने मंच से अचानक ही राजपुर विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी का एलान कर दिया. उनके इस एलान से मंच पर मौजूद नेता भी हक्के-बक्के रह गए.

Advertisement
post-main-image
कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर इस फैसले का स्वागत किया. (फोटो: आजतक)

बिहार के बक्सर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अचानक ही राजपुर विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी का एलान कर दिया. उन्होंने मंच से कहा कि इस बार राजपुर से संतोष कुमार निराला को NDA का प्रत्याशी बनाया जाएगा. उनके इस एलान से एक तरफ जहां मंच पर मौजूद नेता अचंभित रह गए, तो दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाईं और फैसले का स्वागत किया. हालांकि, इस दौरान कई नेता नीतीश कुमार की बात सुनकर चौंक गए, क्योंकि अभी तक राजपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, CM नीतीश कुमार बक्सर में NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में अब तक हुए विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और आने वाले समय में राज्य में और भी बड़े विकास कार्य किए जाएंगे. 

इस दौरान अचानक उन्होंने मंच से ही जनता से अपील की कि संतोष कुमार निराला को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजें. उन्होंने अपने पीछे खड़े संतोष कुमार कोे आगे बुलाया और कंधे पर हाथ रखकर कहा, 

Advertisement

चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाला है, तो ध्यान दीजिएगा. हमने बिहार में बहुत काम किया है, आप सभी का सहयोग रहा है, अब हमारा दायित्व है कि हमारे उम्मीदवार को जिताकर एक मजबूत सरकार बनाने में योगदान दें.

इसके बाद, कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर इस फैसले का स्वागत किया और ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ के नारे लगाए. वहीं, संतोष कुमार निराला जनता के सामने नतमस्तक दिखे और प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी से गदगद हो गए.

CM नीतीश कुमार के इस फैसले पर जब संतोष कुमार निराला की प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि वह पहले भी कैबिनेट के सदस्य रह चुके हैं और मुख्यमंत्री उन्हें अच्छे से जानते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: नीतीश के 'मानसिक स्वास्थ्य' की बात करने के पीछे तेजस्वी का कौन सा गेम-प्लान?

बताते चलें कि बिहार में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग को इस तारीख से पहले नए विधानसभा के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. चुनाव आयोग दीवाली और छठ पूजा के बाद बिहार में वोटिंग कराने की तैयारी में है. तारीखों का एलान करते समय कार्तिक पूर्णिमा पर्व का भी ध्यान रखा जाएगा.

वीडियो: राजधानी: नीतीश और अनंत सिंह की सीक्रेट मीटिंग, ललन सिंह-अशोक चौधरी को लेकर बवाल

Advertisement