The Lallantop
Logo

CRPF जवान ने पाकिस्तानी महिला से शादी की, बर्खास्त होने के बाद अब क्या सफाई दी?

Pakistani Woman से शादी करने के कारण CRPF Jawan Munir Ahmad चर्चा में हैं. 4 अप्रैल को CRPF ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था. अब उनकी सफाई सामने आई है. देखिए वीडियो.

पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच CRPF जवान मुनीर अहमद चर्चा में हैं. CRPF जवान मुनीर अहमद पर पाकिस्तानी लड़की से शादी की बात छिपाने का आरोप है. इस खबर के सामने आने के बाद शनिवार 4 अप्रैल को CRPF ने मुनीर को बर्खास्त कर दिया था. अब इस मामले में मुनीर की तरफ से सफाई आई है. उन्होंने  अपनी सफाई में क्या कहा? देखिए वीडियो.