The Lallantop
Logo

5 सालों में 64 लोगों ने किया यौन शोषण, दलित एथलीट के आरोपों के बाद पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

युवती का आरोप है कि बीते 5 सालों में 64 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब केरल महिला समाख्या सोसाइटी के वॉलंटियर्स ने ज़िला बाल कल्याण समिति को इसके बारे में बताया.

केरल के पथानामथिट्टा में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती के यौन शोषण के आरोप पर पुलिस ने कार्रवाई की है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने 2 FIR दर्ज की हैं. और 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है. युवती का आरोप है कि बीते 5 सालों में 64 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है. ‘केरल महिला समाख्या सोसाइटी’ (Kerala Mahila Samakhya Society यानी KMSS) के वॉलंटियर क्षेत्र में विज़िट के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने इस सर्वाइवर ज़िला स्तरीय एथलीट युवती से मुलाक़ात की. KMSS एक गैर सरकारी संगठन (NGO) है. इसके वॉलंटियर इलाक़े में नियमित विज़िट करते रहते हैं. देखें वीडियो.