The Lallantop

जिस डॉक्टर से हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद दो इंजीनियरों की मौत हुई, उसके पास तो इसकी डिग्री ही नहीं है

आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी की BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री सामने आई है. उनके पास हेयर ट्रांसप्लांट से जुड़ी ना तो कोई डिग्री है ना ही सर्टिफिकेट.

post-main-image
आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी. (Aaj Tak)

कानपुर में कथित तौर पर हेयर ट्रांसप्लांट की वजह से दो इंजीनियरों की मौत के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है जिस आरोपी डॉक्टर ने बालों का कथित ट्रीटमेंट किया था उसके पास हेयर ट्रांसप्लांट से जुड़ी ना तो कोई डिग्री है ना ही सर्टिफिकेट.

पुलिस जांच के मुताबिक आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी की BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री सामने आई है. यह डिग्री अनुष्का ने फरीदाबाद के मानव रचना कॉलेज से ली है. इसके अलावा फिलहाल अभी तक कोई डिग्री पेश नहीं की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉक्टर और उसका पति दोनों ही फरार हैं. पुलिस ने डॉक्टर के पिता से पूछताछ की लेकिन उनका कहना है कि इस मामले में घर वालों को भी ज्यादा जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस टीम में आरोपी की तलाश में जुटी है.

बीते 6 महीने में कानपुर में ऐसे दो केस सामने आ चुके हैं जिनमें अनुष्का तिवारी के क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद दो लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक पेशे से इंजीनियर थे. फर्रुखाबाद के रहने वाले इंजीनियर मयंक ने पिछले साल नवंबर में अनुष्का से हेयर ट्रांसप्लांट कराया था. इसके बाद 24 घंटे के अंदर ही उनकी मौत हो गई थी.

इसके बाद 15 मार्च को विनीत नाम के एक और शख्स की मौत हुई. उन्होंने भी अनुष्का से अपना ट्रीटमेंट कराया था. विनीत पनकी पावर हाउस में इंजीनियर थे. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण विनीत की जान चली गई.

डॉक्टर अनुष्का कानुपर में 'अंपायर हेयर ट्रांसप्लांट' नाम का क्लीनिक चलाती हैं. दो मौत की खबरें आने के बाद अनुष्का की डॉक्टर की डिग्री पर सवाल उठने लगे. पुलिस ने पूछताछ के लिए डॉक्टर को नोटिस भेजा था. अब जानकारी आई है कि आरोपी डॉक्टर के पास हेयर ट्रांसप्लांट से संबंधित कोई पढ़ाई नहीं है. वो तो सिर्फ दांतों की डॉक्टर हैं.

वीडियो: बैठकी: क्या हेयर ट्रांसप्लांट के बाद नहीं होता हेयर लॉस? गंजेपन की किस स्टेज पर करानी चाहिए ये सर्जरी?