The Lallantop

जुबीन गर्ग मौत केस: असम पुलिस ने मैनेजर और फेस्टिवल ऑर्गेनाइजर को किया गिरफ्तार

सिंगर जुबीन की मौत के मामले में असम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जुबीन के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उस इवेंट के आयोजक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें हिस्सा लेने जुबीन सिंगापुर गए थे.

Advertisement
post-main-image
जुबीन के मैनेजर औऱ इवेंट के आयोजक को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस. (Photo: ITG)
author-image
सारस्वत कश्यप

जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम पुलिस ने उनके मैनेजर और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक को हिरासत में लिया है. दोनों को गुरुवार की रात, 1 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया. फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानू महंत रात में सिंगापुर से दिल्ली लौटे थे, जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रोका गया. वहीं जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को गुरुग्राम के एक टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पुलिस ने जारी किया था लुक-आउट सर्कुलर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार दोनों के खिलाफ पिछले हफ्ते इंटरपोल का लुक-आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था. असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने भी कहा था कि श्यामकानू और सिद्धार्थ को 6 अक्टूबर को SIT के सामने पेश होना होगा. सूत्रों के मुताबिक पुलिस, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ पर नजर रख रही थी, लेकिन 25 सितंबर को उसने अपना सिम कार्ड बदल दिया था. इसके बाद वह रडार से गायब हो गया था. 

कोर्ट से मिली 14 दिनों की हिरासत की मंजूरी 

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह राजस्थान से दिल्ली की ओर जा रहा है. इसके बाद गुरुग्राम के टोल पर उसे रोक कर गिरफ्तार किया गया. सिद्धार्थ और श्यामकानू को गिरफ्तार करने के बाद असम पुलिस उन्हें गुवाहाटी लेकर आई. इसके बाद उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. पुलिस ने जुबीन गर्ग की मौत के मामले में दोनों से पूछताछ करने के लिए हिरासत की मांग की. मजिस्ट्रेट ने इसकी मंजूरी देते हुए दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
zubeen death case manager
जुबीन के मैनेजर और इवेंट ऑर्गेनाइजर को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस. (Photo: ITG)
स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी मौत

बताते चलें कि जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी. वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए हुए थे. उनकी मौत के बाद यह इवेंट कैंसिल कर दिया गया. शुरुआत में बताया गया कि डाइविंग के दौरान हादसे से उनकी मृत्यु हुई थी. हालांकि बाद में उनकी पत्नी ने कहा कि डाइविंग के समय जुबीन को दिल का दौरा पड़ा था, इस वजह से उनकी जान गई.

असम में हुआ दूसरा पोस्टमार्टम

सिंगापुर में उनका जो पोस्टमार्टम किया गया था, उसमें मौत की वजह डूबना बताई गई थी. हालांकि भारत में इसे लेकर काफी सवाल उठे थे. इसके बाद असम में उनका दूसरा पोस्टमार्टम कराया गया था. उनकी मौत की मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) का भी गठन किया है, जिसे स्पेशल पुलिस के डीजी एमपी गुप्ता लीड कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जुबीन गर्ग की मौत के वक्त साथ में था ये संगीतकार, असम पुलिस ने हिरासत में लिया

Advertisement
सिंगापुर में हैं असम पुलिस के दो अधिकारी

SIT ने पिछले हफ्ते ड्रमर शेखर ज्योति गोस्वामी को भी मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. ज्योति भी डाइविंग के दौरान जुबीन के साथ थीं. जांच के लिए सिंगापुर के साथ हुए समझौते की भी मदद ली जा रही है, जिसमें दोनों देश कानूनी मामलों में एक दूसरे की सहायता करते हैं. हिमंत सरमा ने बताया था कि असम पुलिस के दो अधिकारी पहले से सिंगापुर में मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.

वीडियो: सिंगर जुबीन गर्ग की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- इमरजेंसी सिचुएशन के लिए नहीं थी कोई तैयारी!

Advertisement