उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में एक किसान ने कथित तौर पर दो मासूमों की हत्या कर अपने घर में आग लगा ली. जिसमें किसान समेत पूरे परिवार की जलकर मौत हो गई. पुलिस को जले घर से 6 शव बरामद हुए हैं. इनमें किसान के साथ उनकी दो बेटियों और पत्नी के शव भी शामिल हैं.
बहराइच में किसान ने दो मासूमों की हत्या कर परिवार समेत घर में लगाई आग, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
Uttar Pradesh: दो मासूमों की हत्या करने के बाद विजय ने अपने घर को बंद कर आग लगा ली. पूरे परिवार की जलकर मौत हो गई. साथ ही घर में खड़े ट्रैक्टर और मवेशी भी जलकर मर गए. क्या है पूरा मामला?
.webp?width=360)

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला बुधवार, 1 अक्टूबर की सुबह का है. विजय मौर्या गांव में खेती और पशुपालन का काम करता था. उसने अपने खेतों में लहसुन की बुवाई करने के लिए दो किशोरों को अपने घर बुलाया था. लेकिन दोनों ने नवरात्र का आखिरी दिन होने की वजह से घर पर काम अधिक होने की बात कही और खेत में बुवाई करने से इनकार कर दिया. इस बात से नाराज होकर विजय ने गड़ासे से उन पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. इसके बाद विजय ने अपने घर को बंद कर आग लगा ली. पूरे परिवार की जलकर मौत हो गई. साथ ही घर में खड़े ट्रैक्टर और मवेशी भी आग की चपेट में आ गए.
ये भी पढ़ें: NEET छात्र के मर्डर का आरोपी जुबैर एनकाउंटर में मारा गया, पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था
आग लगने पर कमरे में बंद लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू किया. आसपास के लोग दौड़कर आए, लेकिन आंगन में बच्चों की लाशों को देखकर सभी के होश उड़ गए. दूसरी तरफ विजय का परिवार कमरे के अंदर आग की लपटों से घिरा तड़प रहा था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस अधिकारियों की टीम जब मौके पर पहुंची तो गांव वाले आग बुझाते दिखे. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में 6 लोगों समेत चार मवेशियों की मौत हो गई. मृतकों में विजय के अलावा उनकी पत्नी और दो बेटियां भी शामिल हैं.
रामगांव थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूरज यादव (14) और सनी वर्मा (13) की धारदार हथियार से हत्या की गई है. कमरे के अंदर से विजय यादव उसकी पत्नी और दो बेटियों के शव निकाले गए हैं. उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच के आदेश दिए.
वीडियो: खाद लेने आए किसान को पुलिस ने पीटा, वीडियो में क्या दिखा?