The Lallantop

दिल्ली: बारिश के तेज बहाव में बह गया शख्स, MCD के खुले नाले में समा गया, वीडियो आया सामने

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी की तेज धार में शख्स बहता चला जा रहा है. इस दौरान एक दुकानदार ने उसका हाथ पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही पलों में शख्स खुले नाले के अंदर चला गया.

Advertisement
post-main-image
Delhi

राजधानी दिल्ली में एक शख्स बारिश के तेज बहाव में बह कर MCD के खुले नाले में गिर गया. यह नाला महरौली इलाके में दरगाह हजरत ख्वाजा कुतुबद्दीन बख्तियार काकी के दरवाजे के ठीक बाहर स्थित है. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने शख्स को खोजने की कोशिश कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं चला है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मंगलवार, 30 सितंबर को दिल्ली-NCR में भारी बारिश हुई. सड़कें पानी में डूब गई. इस बारिश ने एक तरफ जहां गर्मी और उमस से लोगों को राहत दी है तो, वहीं दिल्ली के महरौली इलाके में यह बारिश कहर बनकर टूट पड़ी. इस घटना को एक दुकानदार ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी की तेज धार में शख्स बहता चला जा रहा है. इस दौरान एक दुकानदार ने उसका हाथ पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही पलों में शख्स खुले नाले के अंदर चला गया.

घटना की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई, जिसके बाद शख्स को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम ने नाले में युवक को खोजने का प्रयास किया. हालांकि, अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. आजतक के रिपोर्टर अमरदीप कुमार से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) की लापरवाही की वजह से शख्स लापता हो गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद दिल्ली में दो लोगों की मौत, एक की सांसें जलभराव में बह गईं, दूसरे को करंट लगा

एक दुकानदार ने बताया कि यह नाला कई दिनों से खुला हुआ था. कई बार नगर निगम से इसे बंद कराने की अपील की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं गया. उन्होंने कहा कि अगर यह नाला बंद होता तो शायद यह घटना न घटती. हजरत ख्वाजा कुतुबद्दीन बख्तियार काकी की दरगाह पर देश-दुनिया से लोग आस्था जताने के लिए आते हैं. ऐसे में, एक धार्मिक स्थल के सामने घटित हुई इस घटना ने सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है. 

वीडियो: गुरुग्राम में बारिश के बाद ट्रैफिक जाम से हाहाकार, कई किलोमीटर लंबी गाड़ियों की लाइन

Advertisement

Advertisement