यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी से दिल्ली पुलिस की पूछताछ जारी है. इस बीच चैतन्यानंद की वॉट्सऐप चैट सामने आई है. चैट से पता चला है कि वो लगातार युवा लड़कियों को यौन शोषण के लिए परेशान करता था. यहां तक कि उसने कथित तौर पर एक महिला को दुबई के शेख के पास तस्करी कर भेजने की कोशिश भी की थी.
'दुबई के शेख को सेक्स पार्टनर चाहिए', चैतन्यानंद सरस्वती की वॉट्सऐप चैट देख शर्म आ जाएगी
इंडिया टुडे के अरविंद ओझा को श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च की छात्राओं और चैतन्यानंद के बीच लीक हुई कुछ बातचीत मिली है.
.webp?width=360)

इंडिया टुडे के अरविंद ओझा को श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च की छात्राओं और चैतन्यानंद के बीच लीक हुई कुछ बातचीत मिली है. चैतन्यानंद इस इंस्टीट्यूट का डायरेक्टर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक एक बातचीत में चैतन्यानंद ने एक छात्रा से पूछा, "क्या आपकी ड्यूटी खत्म हो गई है?" इस पर छात्रा ने जवाब दिया, "मैं अपनी शिफ्ट के लिए जा रही हूं, सर."

उसी दिन की एक चैट में चैतन्यानंद ने लिखा,
"गुड ईवनिंग, मेरी प्यारी बेबी डॉल."
मैसेज पर छात्रा ने उन्हें रिप्लाई किया,
"यहां दोपहर हो गई है, सर. गुड आफ्टरनून. क्या आपने कुछ खाया, सर?"
जवाब में चैतन्यानंद सरस्वती ने कहा, “वाह. हां, बेबी.”
एक और चैट में चैतन्यानंद ने लिखा,
“Sweety Baby Daughter Doll Babyyyyy Baby, where are you? Good morning, baby. Where are you? Why are you angry with me?????? Babyyyyyyy.”

ये सिलसिला यहीं नहीं रुका. चैट में चैतन्यानंद ने किसी छात्रा को अपने साथ सोने तक की बात पूछी. चैट में छात्रा ने उन्हें लिखा,
“मैं अब सोने जा रही हूं. आपको कल कॉल करती हूं.”
इसके जवाब में चैतन्यानंद ने लिखा,
“क्या तुम मेरे साथ नहीं सोने आओगी.”

जब छात्रा ने उन्हें गुड नाइट बोल दिया. तो चैतन्यानंद ने फिर से वही बात पूछी.
‘शेख सेक्स पार्टनर की तलाश में’चैतन्यानंद एक चैट में महिलाओं की ट्रैफिकिंग तक पर उतर आया. उसने लिखा,
“दुबई का एक शेख सेक्स पार्टनर की तलाश में है. क्या तुम्हारे कुछ अच्छे दोस्त हैं?”
इसके रिप्लाई में छात्रा ने नहीं में जवाब दिया. फिर चैतन्यानंद ने कहा, ‘ऐसा कैसे हो सकता है? तुम्हारी कोई क्लासमेट, या जूनियर?’
ये लीक्ड चैट्स स्वामी के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच के बाद सामने आए हैं. जांच करने वाली टीम ने ये भी बताया कि आरोपी चैट के दौरान प्रलोभन देकर अपने छात्राओं को लुभाने की कोशिश कर रहा था. वहीं, चैतन्यानंद के मोबाइल फोन पर मिली कुछ तस्वीरों ने पुलिस की जांच को और गहरा कर दिया है. उसने कई एयर हॉस्टेस के साथ अपनी तस्वीरें फोन में रखी थीं. चैतन्यानंद ने जिन लोगों को टारगेट पर रखा था, उनकी डिस्प्ले पिक्चर के स्क्रीनशॉट भी उसके फोन में थे.
वीडियो: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, शिकायत दर्ज