The Lallantop

जुबीन गर्ग का चचेरा DSP भाई गिरफ्तार, सिंगापुर की उस पार्टी में शामिल था, जहां जुबीन की मौत हुई

पुलिस ने बताया कि DSP Sandipan Garg, सिंगापुर की उस पार्टी में मौजूद थे, जहां Zubeen Garg की मौत हुई थी. उनसे पहले पुलिस ने चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था.

Advertisement
post-main-image
संदीपन गर्ग, असम पुलिस सेवा (APS) में DSP के पद पर तैनात हैं (फोटो: इंडिया टुडे)

फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की ‘रहस्यमयी मौत’ (Zubeen Garg Death) मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है, जो असम पुलिस सेवा (APS) में DSP के पद पर तैनात हैं. पुलिस ने बताया कि DSP संदीपन, सिंगापुर की उस पार्टी में मौजूद थे, जहां जुबीन की मौत हुई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़ी अश्मिता साहा की रिपोर्ट के मुताबिक, आपराधिक जांच विभाग (CID) ने पूछताछ के बाद पुलिस उपाधीक्षक (DSP) संदीपन को हिरासत में ले लिया. 8 अक्टूबर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेश करने के बाद उन्हें सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम (SIT) ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने केवल सात दिन की रिमांड मंजूर की.

संदीपन गर्ग से पहले, पुलिस ने चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. इन्हीं में शामिल, बैंडमेट (साथी सिंगर) शेखर ज्योति गोस्वामी ने दावा किया था कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गेनाइजर श्यामकनु महंत ने उन्हें जहर दिया था. शेखर का कहना है कि हत्या को हादसा दिखाने के लिए विदेशी जगह चुनी.

Advertisement

बॉलीवुड और असमिया गानों के लिए मशहूर 52 साल के सिंगर जुबीन की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में हो गई थी. सिंगर 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए हुए थे. जहां उन्होंने वॉटर एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया था. दावा किया गया कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे में हुई. लेकिन बाद में कई और खुलासे हुए. सिंगापुर में उनका जो पोस्टमार्टम किया गया था, उसमें मौत की वजह डूबना बताई गई थी. 

ये भी पढ़ें: 'जुबीन गर्ग को मैनेजर और ऑर्गेनाइजर ने जहर दिया'- बैंड के साथी ने बड़ा आरोप लगा दिया

हालांकि, भारत में इसे लेकर काफी सवाल उठे थे. इसके बाद असम में उनका दूसरा पोस्टमार्टम कराया गया था. उनकी मौत के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का भी गठन किया है, जिसे स्पेशल पुलिस के डीजी एमपी गुप्ता लीड कर रहे हैं. 

Advertisement

पुलिस ने जुबीन की मौत मामले में DSP संदीपन गर्ग के अलावा, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, कार्यक्रम आयोजक श्यामकनु महंत और संगीतकार अमृतप्रभा महंत को भी गिरफ्तार किया है.

वीडियो: सिंगर जुबीन गर्ग की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- इमरजेंसी सिचुएशन के लिए नहीं थी कोई तैयारी!

Advertisement