'जुबीन गर्ग को मैनेजर और ऑर्गेनाइजर ने जहर दिया'- बैंड के साथी ने बड़ा आरोप लगा दिया
Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग की मौत मामले बैंडमेट ने मैनेजर और फेस्ट ऑर्गनाइजर पर जहर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हत्या को हादसा दिखाने के लिए विदेशी जगह चुनी.

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में गिरफ्तार किए गए उनके बैंडमेट (साथी सिंगर) ने बड़े खुलासा किया है. बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने दावा किया कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गेनाइजर श्यामकनु महंत ने उन्हें ज़हर दिया था. शेखर का कहना है कि हत्या को हादसा दिखाने के लिए विदेशी जगह चुनी.
जुबीन गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए हुए थे. शेखर ने बताया कि सिद्धार्थ शर्मा होटल में जुबीन के साथ ही रह रहा था. इस दौरान उसका बर्ताव अजीब तरीके से हो गया था. उन्होंने आगे पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन सभी एक यॉट पर गए थे. तब मैनेजर ने समुद्र के बीचों-बीच यॉट के चालक को हटाकर खुद चलाने लगे. इस दौरान यॉट खतरनाक तरीके से हिलने लगी.
शेखर ने आगे बताया कि मैनेजर सिद्धार्थ ने असम एसोसिएशन (सिंगापुर) के सदस्य और NRI तन्मॉय फुकन को ड्रिंक की व्यवस्था न करने को कहा. उन्होंने कहा कि वही सबकी ड्रिंक्स देंगे.
शेखर का दावा है कि पानी में जुबीन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, वह डूब रहे थे, तब शर्मा ने चिल्लाते हुए कहा- ‘जाबो दे, जाबो दे’ (उसे जाने दो, उसे जाने दो). उनके मुंह से झाग निकल रहा था. लेकिन मैनेजर ने कहा कि यह एसिड रिफ्लक्स है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि जुबीन एक ट्रेंड स्विमर थे. उन्होंने ही मुझे और सिद्धार्थ को भी तैरना सिखाया था. इसलिए उनकी मौत डूबने से नहीं हो सकती. उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धार्थ शर्मा और ऑर्गेनाइजर श्यामकनु महंत दोनों ने सिंगर को ज़हर दिया. साजिश छुपाने के लिए सिंगापुर को चुना गया. उन्होंने कहा कि यॉट पर मैनेजर ने किसी भी वीडियो को किसी के साथ शेयर न करने के लिए कहा था.
बता दें कि जुबीन गर्ग का निधन सिंगापुर में 19 सितंबर को हुआ था. सिंगर 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए हुए थे. जहां उन्होंने वॉटर एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया था. दावा किया गया कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे में हुई. लेकिन बाद कई और खुलासे हुए.
असम में हुआ दूसरा पोस्टमार्टमसिंगापुर में उनका जो पोस्टमार्टम किया गया था, उसमें मौत की वजह डूबना बताई गई थी. हालांकि, भारत में इसे लेकर काफी सवाल उठे थे. इसके बाद असम में उनका दूसरा पोस्टमार्टम कराया गया था. उनकी मौत के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का भी गठन किया है, जिसे स्पेशल पुलिस के डीजी एमपी गुप्ता लीड कर रहे हैं.
पुलिस ने जुबीन की मौत मामले में बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी के अलावा, गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, कार्यक्रम आयोजक श्यामकनु महंत और संगीतकार अमृतप्रभा महंत को भी गिरफ्तार किया है.
वीडियो: सिंगर जुबीन गर्ग की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- इमरजेंसी सिचुएशन के लिए नहीं थी कोई तैयारी!