The Lallantop

आरोपी को पकड़ने पहुंची थी पुलिस, घर की महिलाओं ने कर दिया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

हापुड़ में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो घर की महिलाओं ने उस पर हमला कर दिया. महिलाओं ने चीखते चिल्लाते हुए पुलिस के साथ हाथापाई की और उनकी वर्दी तक फाड़ दी.

Advertisement
post-main-image
पुलिस के साथ महिलाओं की मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है. (Photo: ITG)

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस जब एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसके परिवार वालों ने हंगामा कर दिया. घर की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. यहां तक कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी. पूरा मामला अवैध हथियार लहराने के एक वीडियो से जुड़ा हुआ है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अवैध हथियार लहराने का था आरोप

दरअसल हापुड़ में हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक हवा में अवैध हथियार लहराता हुआ दिख रहा था. आजतक से जुड़े देवेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वीडियो में दिख रहे युवक का नाम आसिफ है. वह हापुड़ के सिंभावली थाने क्षेत्र के वेठ गांव का रहने वाला है.

युवक की पहचान होने पर सिम्भावली थाने से पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन जैसे ही पुलिस युवक को लेकर जाने लगी तो उसकी घर की महिलाएं बीच में आ गईं. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और आसिफ को छुड़वाने का प्रयास करने लगीं. इस दौरान महिलाओं ने चीखते-चिल्लाते हुए पुलिस के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की भी की.

Advertisement
मारपीट का वीडियो वायरल

झूमा-झटकी में दो पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फट गई. वहां मौजूद परिवार के सदस्यों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. मामला बढ़ने पर और पुलिसकर्मियों को वहां बुलाया गया. तब जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला शांत कराया गया. पुलिस ने कानूनी काम में बाधा डालने के आरोप में महिलाओं समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

बीमा फ्रॉड कर ठगे 50 करोड़ रुपये

वहीं हापुड़ से ही बीमा फ्रॉड का भी मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपने माता-पिता की मौत में साजिश रचकर बीमा कंपनियों से 50 करोड़ रुपये ठग लिए. आरोपी ने अपने माता और पिता के मौत के संबंध में बीमा कंपनियों को झूठी जानकार दी. फिर अलग-अलग कंपनियों से तकरीबन 50 करोड़ रुपये उगाह लिए. आरोपी के खिलाफ एक निजी बीमा कंपनी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए हापुड़ नगर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.

insurance fraud
(Photo: ITG)

यह भी पढ़ें- यूपी में बिक रहा नकली आलू, केमिकल से रंगा जा रहा, 500 क्विंटल हुए जब्त, ऐसे करें पहचान

Advertisement
दोस्त के साथ मिलकर रची साजिश

पुलिस की जांच में पता चला कि मेरठ के रहने वाले विशाल कुमार और उसके दोस्त ने मिलकर यह साजिश रची थी. आरोपी ने अपने पिता का कई कंपनियों में बीमा करा रखा था. उनकी मौत के बाद कंपनियों को झूठी जानकारी देकर करीब 39 करोड़ रुपये क्लेम कर लिए. वहीं उसने अपनी मां की मौत पर भी 80 लाख रुपये और पत्नी की मौत पर 20 लाख रुपये का बीमा क्लेम किया था. कंपनी ने इनमें भी साजिश का आरोप लगाया है.

वीडियो: यूपी के गाजीपुर में थाने में पिटाई से BJP कार्यकर्ता की मौत

Advertisement