The Lallantop

व्लादिमीर पुतिन इसी साल भारत आ रहे हैं: रिपोर्ट

रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ये दौरा इस साल के अंत में होने की संभावना है.

Advertisement
post-main-image
डोभाल और पात्रुशेव की मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों के अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा हुई. (फोटो- PTI)

अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वॉर के बीच रूस से एक बड़ी खबर सामने आई है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करने वाले हैं. इस यात्रा की तारीखें लगभग तय हो चुकी हैं (Putin To Visit India). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जानकारी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने मॉस्को में दी. डोभाल मंगलवार को रूस की राजधानी में थे, जहां उन्होंने अपने रूसी समकक्ष निकोलाई पात्रुशेव के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा हुई. इस दौरान पुतिन की भारत यात्रा एक महत्वपूर्ण बात रही.

Advertisement

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक NSA ने कहा,

“हमारे बीच एक विशेष और गहरा संबंध है और हम इस संबंध को महत्व देते हैं. हमारे बीच उच्च-स्तरीय संपर्क रहे हैं और इन उच्च-स्तरीय संपर्कों ने बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है. राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के बारे में जानकर हम बहुत उत्साहित और प्रसन्न हैं. मुझे लगता है कि अब तारीखें लगभग तय हो चुकी हैं.”

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ये दौरा साल के अंत में होने की संभावना है. ये यात्रा भारत-रूस संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगी, जो पहले से ही रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और कूटनीति जैसे क्षेत्रों में मजबूत हैं.

ये यात्रा रूस के साथ भारत के व्यापारिक संबंधों को लेकर नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच बढ़ते तनाव के बीच हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 7 अगस्त को भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है. इससे पहले भी उन्होंने 25 पर्सेंट टैरिफ लगाने की घोषणा की थी.

उधर, क्रेमलिन ने ये भी जानकारी दी कि पुतिन आने वाले दिनों में ट्रंप से भी मिलेंगे. रूसी राष्ट्रपति के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि दोनों पक्ष एक बैठक की तैयारी में जुटे हैं. इस बैठक के लिए स्थान पर सहमति बन गई है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी.

Advertisement

डोभाल और पात्रुशेव की मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों के अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया. पुतिन की भारत यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों और चर्चाओं की उम्मीद है. खास तौर पर रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने पर ध्यान दिया जा सकता है.

वीडियो: दुनियादारी: क्या रूस-यूक्रेन जंग अभी लंबी चलेगी?

Advertisement