The Lallantop

बलरामपुर में बस पर ट्रक की भयंकर टक्कर! आग में जलकर 3 की मौत, 24 झुलसे

Balrampur, UP: घटना फुलवरिया बाईपास पर सोमवार 1 दिसंबर की देर रात ढाई बजे के आसपास हुई. बस में कुल 45 पैसेंजर सवार थे. ज्यादातर यात्री नेपाल के रहने वाले थे. पुलिस ने ट्रक को सीधा किया तो नीचे बुरी तरह झुलसा शव मिला है. पुलिस का कहना है कि शव ट्रक में बैठे व्यक्ति का हो सकता है.

Advertisement
post-main-image
टक्कर के बाद बस में लगी थी आग. (वीडियो ग्रैब)

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक बस में आग लग गई. बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद उसमें आग लग गई. हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई. आग की चपेट में आने से 24 लोग झुलस गए हैं. इनमें से 6 की हालत बेहद नाजुक है. प्राइवेट बस नेपाल बॉर्डर के पास सुनौली से रवाना हुई थी और दिल्ली जा रही थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना फुलवरिया बाईपास पर सोमवार 1 दिसंबर की देर रात ढाई बजे के आसपास हुई. बस में कुल 45 पैसेंजर सवार थे. ज्यादातर यात्री नेपाल के रहने वाले थे. सुनौली से बलरामपुर होते हुए बस दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान बस फुलवरिया चौराहे से गोंडा की ओर बढ़ रही थी. दूसरी तरफ से फुलवरिया ओवरब्रिज की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था.

Advertisement

जैसे ही बस चौराहा के बीच पहुंची ही ट्रक ने सीधे बस को टक्कर मार दी. बस करीब 100 मीटर तक घिसटते हुए सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर लगे खंभे से टकरा गई. बिजली के तार टूटकर बस पर गिर गए. इससे बस में करंट फैल गया. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. यात्री अंदर ही फंसे रहे. आग को देखते ही जान बचाने के लिए शीशा तोड़कर बाहर कूदने लगे.

मौके पर चीख पुकार मच गई. इस बीच टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया. ट्रक भी आग की चपेट में आ गया. ट्रक में गर्म कपड़े पड़े थे. इस वजह से ट्रक में भी आग लग गई. किसी तरह बाहर निकले यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया. फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला.

घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. गंभीर घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ज्यादातर यात्री किसी तरह बस से बाहर आ गए. लेकिन कुछ अंदर ही फंसे रहे. बाद में बस से तीन लाशें बरामद हुईं. इनमें दो बुरी तरह से जल चुकी थीं.

Advertisement

पुलिस ने ट्रक को सीधा किया तो नीचे बुरी तरह झुलसा शव मिला है. पुलिस का कहना है कि शव ट्रक में बैठे व्यक्ति का हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रशासन के लोग राहत और बचाव के काम में जुटे हैं.

वीडियो: मुजफ्फरनगर: फीस ना भरने पर प्रिंसिपल ने बेइज्जती की, छात्र ने कॉलेज में ही आग लगा ली, मौत

Advertisement