The Lallantop

आधार कार्ड नहीं रहेगा जन्मतिथि का प्रमाण, यूपी के बाद महाराष्ट्र सरकार का भी फैसला

Uttar Pradesh में अब Aadhar Card Date Of Birth Certificate के तौर पर मान्य नहीं होगा. वहीं Maharashtra में देरी से जन्मतिथि प्रमाण पत्र बनवाने पर अब बतौर डॉक्यूमेंट आधार की मान्यता नहीं होगी.

Advertisement
post-main-image
उत्तर प्रदेश में अब आधार जन्म तिथि प्रमाण पत्र के तौर पर मान्य नहीं होगा. (इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश में आधार कार्ड (Aadhar Card) अब जन्म तिथि प्रमाण पत्र (Date Of Birth Certificate) के रूप में नहीं माना जाएगा. राज्य के नियोजन विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा है कि आधार कार्ड अब जन्मतिथि प्रमाण पत्र के तौर पर मान्य नहीं होगा. इसमें कहा गया है कि आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि किसी भी प्रमाणित दस्तावेज के द्वारा सत्यापित (Verify) नहीं होती है. कई मामलों में यह स्वघोषित (self-declared) होती है. इसलिए इसे आधिकारिक जन्म तिथि प्रमाण पत्र के तौर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नियोजन विभाग के विशेष सचिव ने एक पत्र जारी कर कहा कि नियुक्तियों, सरकारी सेवाओं, आवेदन प्रक्रिया और सत्यापन (Verification) के काम में आधार कार्ड को जन्म तिथि के प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाए.

उत्तर प्रदेश सरकार का यह फैसला भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर लिया गया है. UIDAI के मुताबिक, आधार में दर्ज जन्मतिथि को प्रामाणिक नहीं माना जा सकता, क्योंकि आधार बनाने की प्रक्रिया में जन्म का प्रमाण पत्र, स्कूल रिकॉर्ड या अस्पताल से जारी किसी दस्तावेज को दिखाना अनिवार्य नहीं है.

Advertisement

नियोजन विभाग ने राज्य सरकार के सभी विभागों को तत्काल प्रभाव से आधार कार्ड को DOB प्रमाण पत्र के तौर पर स्वीकार करना बंद करने को कहा है. साथ ही उन्हें अपने अंतर्गत आने वाले कार्यालयों को भी दिशा-निर्देश जारी करें.

महाराष्ट्र सरकार ने भी आधार से जुड़ा आदेश दिया

महाराष्ट्र सरकार ने भी आधार को लेकर एक आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि देरी से बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए बतौर डॉक्यूमेंट आधार की मान्यता नहीं होगी. सरकार ने अगस्त 2023 के बाद सिर्फ आधार कार्ड का इस्तेमाल कर जारी किए गए सभी संदिग्ध सर्टिफिकेट कैंसिल करने का आदेश दिया है. यही नहीं सर्टिफिकेट जारी करने वाला अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.

सरकार ने यह फैसला गैर कानूनी कामों में इस्तेमाल हो रहे फेक बर्थ सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट को रोकने के लिए लिया है. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने ये आदेश जारी किया है. उनके विभाग ने सभी तहसीलदारों, सब डिविजनल ऑफिसर्स, डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर्स और डिवीजनल कमिश्नर्स को 16 पॉइंट वेरिफिकेशन गाइडलाइन जारी की है.

Advertisement
आधार कार्ड नागरिकता और डेट ऑफ बर्थ का सबूत नहीं

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 28 अक्टूबर को बताया था कि 12 अंकों वाला आधार नंबर सिर्फ पहचान का सबूत है, नागरिकता का नहीं. इसके अलावा UIDAI ने यह भी कहा कि आधार कार्ड डेट ऑफ बर्थ का भी प्रूफ नहीं है.

आधार को अब लगभग हर जरूरी सेवा से जोड़ दिया गया है, इसलिए कई लोग कंफ्यूजन में होते हैं कि क्या यह जन्म तिथि या भारतीय नागरिकता का सबूत बन सकता है. ऐसी अफवाहों को खत्म करने के लिए UIDAI ने ये क्लैरिफिकेशन दिया था. आधार कार्ड किन-किन सर्विसेज में जरूरी होता है, इस पर एक नजर डाल लेते हैं : - 

सरकारी सर्विसेजसरकारी सर्विसेज
पैन कार्ड बनवाना या लिंक करनाइनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना
बैंक खाता खोलना और KYCजन धन अकाउंट खोलवाना
एलपीजी सब्सिडीपेंशन योजनाएं
राशन कार्ड बनवानामनरेगा मजदूरी भुगतान
प्रधानमंत्री आवास योजनाआयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा
म्यूचुअल फंड/ डिमैट अकाउंट खोलनागाड़ी रजिस्ट्रेशन, प्रॉविडेंट फंड 
वोटर आईडी लिंक करनास्कॉलरशिप योजनाएं
पासपोर्ट आवेदनडिजिटल लॉकर अकाउंट खोलना
ड्राइविंग लाइसेंस बनवानाई-साइन सुविधा, मोबाइल सिम कार्ड

 

गैर सरकारी सेवाएंगैर सरकारी सेवाएं
होटल बुकिंगलोन के लिए आवेदन
एयरपोर्ट एंट्री जॉब आवेदन 
रेलवे टिकट बुकिंगप्रॉपर्टी रजिस्ट्री 
एयरपोर्ट एंट्री स्कूल/कॉलेज एडमिशन
बीमा पॉलिसी खरीदनाUPI पेमेंट 
क्रेडिट कार्ड आवेदन 

‘आधार’ को लेकर डाक विभाग ने भी हाल में एक आदेश जारी किया है. इसमें बताया गया है कि आधार नंबर का इस्तेमाल धारक की पहचान साबित करने के लिए किया जा सकता है. लेकिन यह नागरिकता, निवास या फिर जन्म तिथि का पक्का सबूत नहीं है. इसलिए जन्म तिथि साबित करने के लिए इसे अंतिम रूप से इस्तेमाल में न लाएं. सरकार ने सभी डाकघरों को यह जानकारी सभी संबंधित लोगों तक पहुंचाने और पब्लिक एरिया में नोटिस बोर्ड पर लगाने का आदेश भी दिया है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: आधार कार्ड पर RTI में क्या खुलासा हुआ?

Advertisement