The Lallantop

पहलगाम हमले पर बदले अमेरिका के सुर, भारत-पाक से 'जिम्मेदाराना हल' की अपील, चीन ने निष्पक्ष जांच का राग अलापा

USA ने Pahalgam Attack के बाद भारत के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है. और उसने India और Pakistan से तनाव कम करने की दिशा में काम करने का अनुरोध किया है. वहीं चीन ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही है. जैसा की पाकिस्तान चाहता है.

Advertisement
post-main-image
अमेरिका ने भारत और पाक से तनाव कम करने को कहा है. (इंडिया टुडे)

अमेरिका (USA) ने भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) से जिम्मेदार समाधान की दिशा में काम करने का अनुरोध किया है. क्योंकि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में हुए अटैक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि वो दोनों देशों के संपर्क में हैं. और उनसे बातचीत और तनाव कम करने के लिए कदम उठाने को कह रहे हैं. साथ ही अमेरिका ने भारत के प्रति अपना समर्थन भी दोहराया है.

Advertisement

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को ईमेल से भेजे गए एक बयान में बताया, 

अभी दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण है.  हम सभी घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. और संयुक्त राज्य अमेरिका सभी पक्षों को एक जिम्मेदार समाधान की दिशा में मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.

Advertisement

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की लाइन को दोहराते हुए भारत के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई है. बता दें कि वाशिंगटन एशिया में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के अपने प्रयासों में नई दिल्ली को एक प्रमुख भागीदार के रूप में देखता है. हालांकि पाकिस्तान भी अमेरिका का सहयोगी बना हुआ है. लेकिन साल 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद से इसका रणनीतिक महत्व कम हुआ है. 

चीन ने अलापा निष्पक्ष जांच का राग

इस बीच चीन ने 27 अप्रैल को भारत के आरोपों की निष्पक्ष जांच के पाकिस्तान के आह्वान का समर्थन किया है. पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई बातचीत के बाद बीजिंग के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह तटस्थ जांच का समर्थन करता है.

बीजिंग के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 

Advertisement

चीन कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. और इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जांच की शुरुआत का समर्थन करता है. बीजिंग उम्मीद करता है कि दोनों पक्ष संयम बरतेंगे, एक-दूसरे से बातचीत कर तनाव कम करने के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें - ओवैसी का पाकिस्तान को करारा जवाब, बोले- 'आधी सदी पीछे हैं और सोचते हैं परमाणु ताकत हैं'

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पहलगाम हमले की तटस्थ जांच की बात कही थी. इस्लामाबाद ने प्रस्ताव दिया कि जांच दल में चीन, रूस या पश्चिमी देशों के एक्सपर्ट शामिल हो सकते हैं. 

वीडियो: शरद पवार ने पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार को 'एक्शन' के लिए क्या सलाह दे दी?

Advertisement