The Lallantop

घी-शराब डाली फिर फाड़ दिया सिलेंडर... UPSC छात्र के मर्डर का केस खुला, गर्लफ्रेंड ने रची थी साजिश

Delhi UPSC Aspirant Murder Case: फोरेंसिक साइंस की स्टूडेंट, क्राइम वेब सीरीज देखने का शौक, अपने लिव इन पार्टनर की हत्या के लिए महिला ने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर प्लान बनाया. दिल्ली पुलिस ने UPSC कैंडिडेट की मौत का केस सॉल्व कर लिया है, जिसमें सनसनीखेज डिटेल्स सामने आई हैं.

Advertisement
post-main-image
पकड़ी गई आरोपी अमृता (बाएं) और मृतक राम केश (दाएं). (Photo: ITG)

राजधानी दिल्ली में UPSC कैंडिडेट राम केश मीना की मौत का मामला एक हादसा नहीं, बल्कि प्लान्ड (सुनियोजित) मर्डर था. मर्डर किसी और ने नहीं, बल्कि राम केश के साथ लिव इन में रह रही उसकी गर्लफ्रेंड ने किया था. उसने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. तीनों ने मिलकर फिल्मी स्टाइल में पूरा मर्डर प्लान किया, जिससे कि वह एक हादसा लगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाने की पुलिस ने पूरे केस को सुलझा लिया है. मालूम हो कि 6 अक्टूबर को दिल्ली के गांधी विहार स्थित एक बिल्डिंग के चौथे फ्लोर में आग लग गई थी. आग बुझाने पर फ्लैट से राम केश मीना नाम के शख्स का शव मिला था, जो कि बुरी तरह जला हुआ था. राम केश UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसकी उम्र 32 साल थी.

CCTV से हुआ खुलासा

शुरुआत में उसकी मौत एक हादसा लग रही थी, लेकिन पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना की रात उसी बिल्डिंग में दो लोग नकाब पहनकर जाते दिखे थे. इससे पुलिस को यकीन हो गया कि यह सामान्य हादसा नहीं है. नकाबपोशों की खोज शुरू हुई. पता चला कि उनमें से एक लड़की है और उसका नाम अमृता चौहान है. पुलिस ने अमृता के फोन की लोकशन निकाली तो वह भी उस रात गांधी विहार के पास की ही निकली.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अमृता उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली है. उसे ढूंढने के लिए पुलिस ने मुरादाबाद समेत कई जगहों पर छापेमारी की. आखिरकार 18 अक्टूबर को वह पकड़ी गई. इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया. अमृता ने पुलिस को बताया कि वह मृतक राम केश के साथ लिव इन में रहती थी. उसने आरोप लगाया कि राम केश ने उसके अश्लील वीडियो बनाए थे और निजी तस्वीरें खीची थीं. उसने इन्हें एक हार्ड डिस्क में सेव कर रखा था.

amrita chauhan
राम केश की लिव इन पार्टनर अमृता. (Photo: Instagram)
कैसे की मर्डर की प्लानिंग?

जब अमृता ने उससे यह फोटो और वीडियो डिलीट करने को कहा तो राम केश ने इनकार कर दिया. इसके बाद अमृता ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुमित कश्यप को पूरी बात बताई. सुमित यह सुनकर गुस्सा हो गया और राम केश की हत्या करने और हार्ड डिस्क लेने की योजना बनाई. अपने दोस्त संदीप कुमार को भी उसने इसमें शामिल कर लिया. पुलिस के मुताबिक अमृता बीएससी फॉरेंसिक साइंस की स्टूडेंट है. उसे क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज देखने का भी शौक है. इसलिए उसे लगा कि वह हत्या को इस तरीके से अंजाम दे सकती है, जिससे कि यह हादसा लगे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमृता का पूर्व प्रेमी सुमित गैस सिलेंडर का डिस्ट्रीब्यूटर है. उसे सिलेंडर से जुड़ी तकनीकी डिटेल मालूम थी. इसलिए उन्होंने गैस लीक से ब्लास्ट कराने की योजना बनाई. 5-6 अक्टूबर की दरमियानी रात अमृता, सुमित और संदीप राम केश के फ्लैट पर पहुंचे. पहले उन्होंने उसकी गला घोटकर और पीट-पीटकर हत्या की. फिर उसके शरीर पर तेल, घी और शराब छिड़की.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में भारतीय मूल की लड़की से रेप, CCTV में दिखा आरोपी, पुलिस बोली- भयावह हमला

इसके बाद उन्होंने सिलेंडर चालू कर दिया और लाइटर से आग लगा दी. सुमित को पता था कि सिलेंडर कितनी देर में ब्लास्ट होगा. इसके बाद वो सभी फ्लैट से बाहर गए. अमृता ने खिड़की की जाली में छेंद करके अंदर हाथ डाला और अंदर से गेट बंद कर दिया. थोड़ी देर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और राम केश का शव भी उसमें जल गया. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुमित और संदीप भी यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले हैं. सुमित की उम्र 27 साल और संदीप की उम्र 29 साल है.

वीडियो: दिवाली पर शख्स ने अपने ही मां की हत्या, 16 बार चाकू से किया वार, बाद में काटा गला

Advertisement