The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar Free Electricity scheme 2025 up minister ak sharma remarks on 125 units bijli nitish kumar

नीतीश की फ्री बिजली स्कीम पर UP के मंत्री बोले- ' बिहार में बिजली आएगी, तब ना फ्री होगी'

Bihar Free Electricity: बिहार में Nitish Kumar की JDU और BJP मिलकर सरकार चला रहे हैं. ऐसे में AK Sharma का बयान दोनों पार्टियों के बीच तनाव का कारण बन सकता है. खासकर जब बिहार चुनाव नजदीक हैं.

Advertisement
AK Sharma Bihar Free Electricity, AK Sharma, Bihar Free Electricity, UP Minister AK Sharma, AK Sharma Energy Minister
बिहार की बिजली व्यवस्था पर यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (बाएं) ने तंज कसा.
pic
मौ. जिशान
19 जुलाई 2025 (Published: 07:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में मुफ्त बिजली योजना में एक नया ट्विस्ट आया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जंग के दौरान 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. सरकार ने इसके लिए अपने बजट में 15,343 करोड़ रुपये भी आवंटित किए हैं. ये फैसला बिहार के वोटर्स के लिए लुभावना हो सकता है, लेकिन एक सवाल लगातार उठ रहा है- क्या बिहार में फ्री बिजली दी जाएगी?

इस सवाल का जवाब दिया उत्तर प्रदेश के उर्जा और नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने दिया है. शनिवार, 19 जुलाई को मथुरा में उनसे नीतीश कुमार की फ्री बिजली योजना के बारे में सवाल किया गया. जवाब में उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरत में रह गया. उन्होंने कहा,

बिहार में (बिजली) फ्री है, लेकिन बिजली आएगी तब ना फ्री होगी. बिजली आएगी नहीं, तो फ्री कही जाएगी. ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा. फ्री हो गई. हम बिजली दे रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मंत्री एके शर्मा ने सीधे तौर पर बिहार की बिजली व्यवस्था पर तंज कसा. शर्मा वृंदावन में करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बने 33/11 केवी बिजली उपकेन्द्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ मथुरा की सांसद और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी भी मौजूद थीं.

दिलचस्प बात ये है कि बिहार में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) और BJP मिलकर सरकार चला रहे हैं. दोनों पार्टियां नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) का हिस्सा हैं, जिसकी केंद्र में सरकार है. ऐसे में एके शर्मा का ये बयान दोनों पार्टियों के बीच तनाव का कारण बन सकता है. खासकर जब बिहार में चुनावी माहौल बन चुका है. ऐसी बयानबाजी सत्ताधारी दलों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा कर सकती है.

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने एके शर्मा के बयान को तुरंत लपक लिया. कांग्रेस ने एके शर्मा के बयान का सहारा लेते हुए BJP-JDU सरकार की बिहार में बिजली फ्री देने की योजना को 'जुमला' बताया है. कांग्रेस ने एक्स पर लिखा,

"बिहार में बिजली आएगी, तब ना बिजली फ्री होगी. बिहार में न बिजली आएगी, न बिल आएगा." यूपी की BJP सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा. BJP-JDU सरकार ने बिहार में बिजली फ्री देने का जुमला फेंका है. इस जुमले की हवा निकालने का काम BJP सरकार के ऊर्जा मंत्री ने कर दिया.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री एके शर्मा पहले भी विवादों में रहे हैं. 9 जुलाई को शर्मा सुल्तानपुर पहुंचे थे. व्यापारियों ने उनसे बिजली किल्लत की शिकायत की थी. आरोप है कि एके शर्मा कोई आश्वासन दिए बिना 'जय श्री राम' और 'जय बजरंग बली' का नारा लगाकर चले गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

लेकिन, एके शर्मा ने इस घटना के बाद 11 जुलाई को एक्स पर सफाई दी और कहा कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि तीन घंटे बिजली आने की खबर गलत थी. उनके आदेश के अनुसार, जांच के बाद कादीपुर बिजली वितरण उपखंड के टेक्नीशियन इलेक्ट्रिसिटी उमांकर यादव को भी निलंबित कर दिया गया था.

वीडियो: नेतानगरी: सावन में मटन पर सियासत, बिहार में क्या पक रहा है, मानसून सत्र से पहले मंत्री के घर क्या प्लान बना?

Advertisement