The Lallantop

मां ने नहीं दिए 100 रुपये तो लखनऊ से मथुरा पहुंचा 7वीं का बच्चा, प्रेमानंद महाराज से मिलना चाहता था

Lucknow News: चौंकाने वाली बात ये है कि बच्चे ने लगभग 400 किलोमीटर की दूरी, एक साइकिल के भरोसे शुरू कर दी. और मथुरा पहुंच भी गया.

Advertisement
post-main-image
बच्चे को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के लखनऊ का सातवीं क्लास का एक छात्र अपनी मां की डांट से नाराज होकर, प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) से मिलने मथुरा पहुंच गया. चौंकाने वाली बात ये है कि बच्चे ने लगभग 400 किलोमीटर की दूरी, एक साइकिल के भरोसे शुरू कर दी. हालांकि, रास्ते में उसे ट्रक की सवारी भी करनी पड़ी.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामला पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर इलाके का है. 20 अगस्त को बच्चे ने अपनी मां से किताब खरीदने के लिए 100 रुपये मांगे. इस पर मां ने बच्चे से कहा कि तुमने पढ़ाई नहीं कि इसलिए पैसे नहीं मिलेंगे. हालांकि, मां ने ये भी कहा कि बच्चे के पापा जब घर आएंगे, तब उसको पैसे मिलेंगे. लेकिन बच्चा नाराज हो गया, शाम के करीब सवा चार बजे उसने अपनी साइकिल उठाई और घर से निकल गया.

गूगल सर्च से पुलिस को मिला सुराग

काफी देर के बाद भी जब वो घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार ने रात के आठ बजे पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. एक फुटेज में बच्चे को साइकिल से जाता हुआ देखा गया.

Advertisement

इस बीच पुलिस को पता चला कि छात्र ने अपनी मां के मोबाइल से गूगल पर मथुरा की दूरी सर्च की थी. इसके बाद एक फुटेज में उसे आगरा एक्सप्रेस-वे के काकोरी स्थित रेवरी टोल प्लाजा पर भी देखा गया. इसके आगे बांगरमऊ कट से लड़का एक ट्रक में सवार हो गया. आगरा में ट्रक से उतरकर, यमुना एक्सप्रेस-वे से साइकिल से वृंदावन पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: 'आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे', प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य

छात्र ने पुलिस को क्या बताया?

23 अगस्त को पुलिस ने बच्चे को वृंदावन के एक आश्रम से सुरक्षित बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया. छात्र ने पुलिस को बताया कि वो प्रेमानंद महाराज का भक्त है और उनसे मिलने के लिए अपने घर से निकला था.

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'एक श्लोक...' रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज के बारे में क्या कहा कि लोग भड़क गए?

Advertisement