बिहार में नीतीश सरकार के मंत्री और JDU नेता श्रवण कुमार (Shravan Kumar Attack) के काफिले पर हमला हुआ है. मंत्री नालंदा जिले के एक गांव में पहुंचे थे, जहां स्थानीय लोगों ने उनके काफिले को निशाना बनाया. इस हमले में श्रवण कुमार के बॉडीगार्ड घायल हो गए हैं.
नीतीश कुमार के मंत्री पर गांववालों ने किया हमला, 1 किमी तक किया पीछा, बॉडीगार्ड जख्मी
बिहार के मंत्री श्रवण कुमार नालंदा जिले के एक गांव में पहुंचे थे, जहां स्थानीय लोगों ने उनके काफिले को निशाना बनाया. इस हमले में श्रवण कुमार के बॉडीगार्ड घायल हो गए हैं.


मामला हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव का है. एक सड़क हादसे में यहां के नौ लोगों की मौत हो गई थी. ग्रामीण विकास मंत्री पीड़ित परिजन से मिलने पहुंचे थे. लेकिन गांव के लोग इस हादसे के कारण बेहद नाराज थे. उन्होंने मंत्री के काफिले पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. ये देखकर मंत्री और उनके साथ आए लोग वहां से निकलने लगे. लेकिन आक्रोशित ग्रमीणों ने करीब एक किलोमीटर तक उनका पीछा किया. इसके बाद गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई.
मंत्री श्रवण कुमार नालंदा क्यों गए थे?दरअसल, दो दिन पहले एक सड़क हादसे में ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. ऑटो में सवार नौ लोगों की मौत हो गई. स्थानीय विधायक कृष्ण मुरारी के साथ मंत्री पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उनसे मुलाकात के बाद जब वो वापस लौटने लगे, तो मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण ने हंगामा किया. थोड़ी देर बाद मामला उग्र हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडे से हमला किया. रिपोर्ट है कि मंत्री और विधायक को वहां से भागते देखा गया. वीडियो देखें-
सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'गले में भगवा गमछा क्यों है? पूछा और मारने लगे', बिहार के मजदूर की पिटाई की कहानी पता लगी
ग्रामीणों के हमले की घटना पर मंत्री श्रवण कुमार की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि रोड एक्सीडेंट में बैंक समूह से जुड़ीं, जीविका दीदियों की मौत हुई थी. इसी के बाद वो गांव पहुंचे थे. उन्होंने कहा,
मैं उनके दुख में शामिल होने गया था. लेकिन अगर उनमें से कुछ लोग नाराज होंगे, तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है.
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकार की ओर से मदद पहुंचे.
इनपुट- रंजीत कुमार सिंह, आज तक.
वीडियो: बिहार के SIR ने चौंकाया, पटना समेत 3 जिलों में मार्जिन से अधिक वोट कट गए