उत्तर प्रदेश के देवरिया में खुदाई करने वाली मशीन के ड्राइवर ने भारी उत्पात मचाया. ड्राइवर ने नशे में धुत होकर बीच सड़क खड़ी कई गाड़ियों को भारी-भरकम मशीन से कुचल दिया. अचानक हुई इस घटना से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इस बीच कई गाड़ियां मशीन की चपेट में आ गईं, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.
नशे में धुत ड्राइवर ने खुदाई वाली मशीन से मचाया उत्पात, बीच सड़क पर कुचली कई गाड़ियां
UP Deoria accident: मशीन का ड्राइवर पूरी तरह नशे में धुत था. उससे गाड़ी संभल नहीं रही थी. लोग चिल्लाते रहे, लेकिन नशे की हालत में वह गाड़ियों को कुचलता चला गया. पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है.


आजतक की रिपोर्ट के अनुसार घटना मंगलवार, 13 जनवरी की रात की है. देवरिया में एक व्यस्त सड़क से गुजर रही पोकलैंड (खुदाई वाली मशीन) अचानक से बेकाबू हो गई. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही मशीन ने कारों को कुचलना शुरू कर दिया. कुछ दो पहिया वाहन भी मशीन के नीचे आ गए. हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें मशीन गाड़ियों को खिलौनों की तरह कुचलती नजर आ रही है.
नशे में धुत था ड्राइवरगनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आजतक को बताया कि मशीन का ड्राइवर पूरी तरह नशे में धुत था. उससे गाड़ी संभल नहीं रही थी. लोग चिल्लाते रहे और ड्राइवर को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन नशे की हालत में उसने किसी की नहीं सुनी.
एक शख्स ने बताया कि ड्राइवर ने एक क्रेटा कार को बुरी तरह कुचल दिया. कार में कुछ लोग भी बैठे हुए थे. हमने उन्हें आनन-फानन में दूसरे दरवाजे से गाड़ी से बाहर निकाला. अगर समय पर वह बाहर नहीं आते तो उनकी जान भी जा सकती थी. शख्स ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर मशीन को लेकर भागने की कोशिश करने लगा. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने ड्राइवर से मशीन रोकने और सड़क किनारे खड़ी करने को कहा, लेकिन उसने नहीं सुना. ड्राइवर और तेजी से मशीन भगाने लगा. जिन्होंने इस हादसे को देखा, उनके लिए यह मंजर भयानक था. इसमें कई लोगों की जान भी जा सकती थी.
यह भी पढ़ें- आसनसोल में कोयला खदान ढही, 3 मजदूरों की मौत, अवैध रैटहोल खनन पर फिर सवाल
ड्राइवर हिरासत मेंघटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. वह बेहद नशे में था. उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने मशीन से कुचले गए वाहनों को सड़क से हटाया और ट्रैफिक दोबारा से सामान्य किया.
वीडियो: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, चश्मदीदों ने क्या बताया?












.webp?width=275)









