The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • 3 Killed After Coal Mine Collapses In West Bengal, Says BJP MLA

आसनसोल में कोयला खदान ढही, 3 मजदूरों की मौत, अवैध रैटहोल खनन पर फिर सवाल

घटना के समय ये मजदूर रैट होल (rathole) तरीके से अवैध रूप से कोयला निकाल रहे थे. विधायक अजय पोड्डार ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य देखा और बताया कि दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन शव उनकी मौजूदगी में बरामद किए गए.

Advertisement
3 Killed After Coal Mine Collapses In West Bengal, Says BJP MLA
खदान बीसीसीएल की है, जो कोल इंडिया की सहायक कंपनी है और कोयला मंत्रालय के अधीन आती है. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
14 जनवरी 2026 (Published: 08:50 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में स्थित आसनसोल के बोर्डिला इलाके में मंगलवार, 13 जनवरी की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां BCCL (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की ओपन कास्ट कोयला खदान अचानक ढह गई. जिससे 5 मजदूर मलबे के नीचे दब गए. घटना में 3 की मौत हो गई.

बीजेपी विधायक अजय पोड्डार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब 7:45 बजे खदान ढहने से पांच लोग फंस गए थे. घटना के समय ये मजदूर रैट होल (rathole) तरीके से अवैध रूप से कोयला निकाल रहे थे. रैट होल खनन एक खतरनाक और अनधिकृत विधि है, जिसमें संकरी सुरंगें बनाकर कोयला निकाला जाता है.

विधायक अजय पोड्डार ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य देखा और बताया कि दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन शव उनकी मौजूदगी में बरामद किए गए. उन्होंने कहा,

"सुबह 7:45 बजे खदान ढहने से पांच लोग फंस गए. दो को सुरक्षित बचाया गया. एक शव बरामद हुआ... मेरे सामने दो और शव निकाले गए."

x
अजय पोड्डार ने इस घटना की पुष्टि की.

पोड्डार ने इस हादसे को एक बड़े सिंडिकेट से जोड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय सुरक्षा बल, पुलिस और कोयला माफिया मिलकर इस अवैध खनन को संरक्षण देते हैं. उन्होंने कहा,

"ये एक सिंडिकेट है. केंद्रीय बल, पुलिस और माफिया शामिल हैं. बंगाल में ये आम बात है, और अंत में गांव वाले ही मरते हैं."

विधायक ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग भी की है. स्थानीय लोगों और कुछ रिपोर्टों के अनुसार ये खदान बीसीसीएल की है, जो कोल इंडिया की सहायक कंपनी है और कोयला मंत्रालय के अधीन आती है.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट कर सुरक्षा विफलता पर सवाल उठाया. घटना के बाद सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस, बीसीसीएल अधिकारी और माइंस रेस्क्यू स्टेशन की टीमें मौके पर पहुंचीं. जेसीबी मशीनों की मदद से राहत-बचाव कार्य चलाया गया.

x
TMC ने सुरक्षा विफलता पर सवाल उठाया.

ये हादसा एक बार फिर कोयला क्षेत्रों में अवैध खनन की समस्या को उजागर करता है. आसनसोल जैसे इलाकों में बेरोजगारी के कारण स्थानीय लोग जोखिम भरे रैटहोल खनन की ओर मजबूर हो जाते हैं. कोयला माफिया का नेटवर्क मजबूत होने से ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहती हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना ट्रकों में अवैध कोयला निकाला जाता है, लेकिन सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता.

वीडियो: पश्चिम बंगाल में इंसानी मांस खाने के लिए हत्या के आरोप में शख्स गिरफ्तार , पुलिस ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()