उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी का मंडप जंग का मैदान बन गया. दूल्हे और दुल्हन के परिवार वालों ने जमकर एक दूसरे पर लाठियां भांजी, हाथापाई की और एक दूसरे को अपशब्द कहे. वजह सिर्फ इतनी थी कि शादी में मेकअप करने वाला देर से पहुंचा था. फिर मामला थाने पर जाकर खत्म हुआ.
दुल्हन के मेकअप में हुई देर तो बारात में चल गईं लाठियां, मामला पहुंचा थाने, शादी टूटते-टूटते बची
UP Agra: दूल्हा और दुल्हन वालों ने जमकर एक दूसरे पर लाठियां बरसाईं. शादी का मंडप पूरा तहस-नहस हो गया. बच्चे और महिलाएं इधर-उधर भागने लगे. पुलिस आई और दोनों पक्षों को उठाकर थाने ले गई.


घटना आगरा जिले के थाना खंदौली क्षेत्र की है. यहां पर स्थित एक धर्मशाला में एक शादी समारोह चल रहा था. शादी में दुल्हन के मेकअप के लिए दूल्हे वालों ने खंदौली से एक मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया था. किसी कारण से मेकअप आर्टिस्ट आने में लेट हो गया. काफी देर तक उसका इंतजार किया गया, लेकिन जब वह नहीं आया तो दुल्हन के पिता का सब्र टूट गया. उन्होंने दूल्हे वालों को ताने मार दिए. इससे दूल्हा पक्ष के लोग भड़क गए. दोनों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. थोड़ी देर में यह बहस में बदल गई. इसके बाद दोनों पक्षों को हाथापाई पर उतरते देर नहीं लगी और देखते ही देखते इसने हिंसक रूप ले लिया.
पुलिस ने कराई सुलहदूल्हा और दुल्हन दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. बारात घर अब युद्ध के मैदान में बदल चुका था. लड़ाई-झगड़े में कई लोगों को चोंटें भी आईं और घायल हो गए. सूचना मिलने पर खंदौली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस दूल्हा और दुल्हन, दोनों पक्ष के लोगों को लेकर गई. फिर थाने में बैठाकर दोनों को समझाया गया और सुलह कराई गई. गनीमत रही कि दोनों पक्ष मान भी गए और फिर से हंसी -खुशी से शादी कराने पर सहमत हो गए.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में पोर्न बैन करने की मांग उठी, CJI गवई बोले- ‘नेपाल में देखा ना क्या हुआ’
इसके बाद पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी समारोह पूरा किया गया और दुल्हन विदा भी हो गई. हालांकि, शादी में हुए इस बवाल से इलाके में अफरा-तफरी जरूर फैल गई. लोगों को कहना है कि बुजुर्गों और पुलिस के प्रयास से झगड़ा निबटा लिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामले में किसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की है.
वीडियो: शहीद की बहन की शादी में भाई का फर्ज निभाने पहुंचे साथी जवान, वीडियो भावुक कर देगा













.webp)


.webp)



