The Lallantop

कांग्रेस का ऐलान- 'BMC चुनाव अकेले लड़ेंगे', उद्धव ठाकरे का भी जवाब आ गया

Uddhav Thackeray का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब एक दिन पहले कांग्रेस ने ऐलान किया था कि वह बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
post-main-image
उद्धव ठाकरे ने बिहार नतीजों पर भी सवाल उठाए. (फाइल फोटो- ITG)

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि कांग्रेस और उनकी पार्टी दोनों ही अपने राजनीतिक फैसले खुद लेने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं. उनका यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब एक दिन पहले कांग्रेस ने ऐलान किया था कि वह बृहन्मुम्बई नगर निगम (BMC) चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी कर रही है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना (UBT) दोनों ही महाविकास अघाड़ी (MVA) महागठबंधन का हिस्सा हैं. लेकिन जब से मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच नजदीकियां बढ़ीं है, तबसे माना जा रहा है कि कांग्रेस और शिवसेना (UBT) के रिश्तों में खटास आ गई है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इसी बीच शनिवार, 15 नवंबर को कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने ऐलान किया कि पार्टी आगामी BMC चुनावों की तैयारी अकेले लड़ने की कर रही है. इसके ठीक एक दिन बाद यानी रविवार 16 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी भी बीएमसी में अकेले चुनाव लड़ने वाली है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पत्रकारों से कहा,

कांग्रेस एक स्वतंत्र पार्टी है और मेरी पार्टी भी. कांग्रेस अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है. और मेरी पार्टी भी ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है.  

Advertisement
बिहार चुनाव पर भी उठाए सवाल

उद्धव ठाकरे ने इस दौरान बिहार में NDA की बड़ी जीत पर भी सवाल उठाया. उद्धव ने कहा कि लोकतंत्र का नया गणित समझना मुश्किल है. विपक्ष की रैलियों में भारी भीड़ होती है, लेकिन उम्मीदवार जीत नहीं पाते. उन्होंने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए यह भी पूछा कि तेजस्वी यादव की रैलियों में दिखी भारी भीड़ असली थी या ‘AI’ (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के जरिए तैयार की गई.

ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे: जिसके बारे में दुनिया कहती थी कि शिवसेना को डुबो देगा, अब CM बन गया

चुनाव आयोग पर निशाना

उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मतदाता सूची की गड़बड़ियों पर कई बार आवाज उठाई, लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग बातचीत को तैयार नहीं है. उन्होंने पूछा,

Advertisement

अगर चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है तो क्या इसे लोकतंत्र कहा जा सकता है?

इसके अलावा, ठाकरे ने बीजेपी पर क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो पार्टी क्षेत्रीय गौरव कुचलने की कोशिश करेगी, वह देश में टिक नहीं पाएगी.

वीडियो: महाराष्ट्र में बीजेपी और महाविकास अघाड़ी ने जारी किया घोषणापत्र, वोटर्स से कौन से बड़े वादे किए गए?

Advertisement