दिल्ली के रोहिणी में 9 दिसंबर को एक पेइंग गेस्ट (PG) में रहने वाले दो छात्रों की मौत हो गई (2 students died in Delhi). दोनों की मौत चौथी मंजिल से नीचे गिरने के कारण हुई है. पहले पुलिस ने बताया था कि दोनों ने चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी. बाद में जांच में सामने आया कि दोनों की मौत दुर्घटनावश हुई.
दिल्ली में PG की खिड़की से गिरकर दो छात्रों की मौत, पुलिस ने बताई पूरी बात
PG में रहने वाले दोनों छात्र चौथी मंजिल पर बने कमरे में रह रहे थे. बताया गया कि दोनों खिड़की से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई.

PTI में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी ईशान और दिल्ली के पालम कॉलोनी के निवासी हर्ष के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार केएनके मार्ग पुलिस स्टेशन में रात 1 बजकर 10 मिनट पर एक पीसीआर कॉल गई थी. कॉल करने वाले ने बताया था कि दो लड़के एक बिल्डिंग की छत से गिर गए हैं. पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,
"मामले की जांच में पता चला कि PG में रहने वाले दो छात्र चौथी मंजिल पर स्थित एक कमरे में रह रहे थे. दोनों खिड़की से नीचे गिर गए थे."
रोहिणी के डिप्टी कमिश्नर अमित गोयल ने एक बयान में बताया कि फॉरेंसिक और विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. जांच में पता चला कि दोनों की मौत दुर्घटनावश हुई थी. हिंदुस्तान टाइम्स ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि दोनों छात्र रूममेट थे और दो महीने पहले ही वे PG में शिफ्ट हुए थे. 8 दिसंबर की रात उनके कुछ दोस्त उनसे मिलने आए थे.
सूत्र ने जानकारी दी कि ईशान और हर्ष अपने दोस्तों के साथ ताश खेल रहे थे, तभी उनकी बीच मजाक-मजाक में हाथापाई हो गई. सूत्र ने बताया,
"सभी लोग बिस्तर पर बैठे थे, जो खिड़की के करीब था. ताश खेलते समय दोनों के बीच हाथापाई हो गई, इसी दौरान वो खिड़की से नीचे गिर गए."
एक और पुलिस अधिकारी ने बताया,
"अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि छात्रों के बीच मजाकिया हाथापाई हुई थी, जिसके कारण वो खिड़की से गिर गए."
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक ईशान भगवान परशुराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (BPIT) से BBA की पढ़ाई कर रहा था. जबकि हर्ष दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से पढ़ाई कर रहा था.
वीडियो: Rau's IAS हादसा: जिन बच्चों की जान गई, उनके परिवार ने बिलखते हुए क्या कहा?