The Lallantop

बेचलर्स के फ्लैट में लड़कियों ने किया ओवरनाइट स्टे, 5000 का जुर्माना लग गया!

रेडिट पर यूजर्स ने तंज में लिखा कि बेंगलुरु अब तो आईटी सिटी से सीधे 'संस्कारी सिटी' बनने की राह पर है.

Advertisement
post-main-image
31 अक्टूबर को लड़कियां देर रात तक रुकी थीं और 1 नवंबर को बेचलर्स पर 5000 रुपये का फाइन लगा दिया गया. (फोटो- सांकेतिक/रेडिट)

बेंगलुरु. वो शहर जहां सुबह 9 बजे लोग लैपटॉप लेकर ऑफिस भागते हैं. रात 11 बजे तक पब में ‘वन लास्ट ड्रिंक’ बोलकर बैठे रहते हैं. उसी बेंगलुरु में एक सोसाइटी ने साबित कर दिया कि यहां टेक्नोलॉजी जितनी तेज अपडेट होती है, उतनी ही तेज कई और नियम भी अपडेट कर दिए जाते हैं. कल तक तो हम सोचते थे कि बेचलर्स लाइफ का सबसे बड़ा दर्द EMI और Wi-Fi स्पीड है. लेकिन नहीं साहब, अब नया दर्द आ गया है. बेचलर के घर पर रात में लड़कियां रुक गईं तो 5000 रुपये दे दो, वर्ना फाइन लग जाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रेडिट पर एक पोस्ट वायरल है. जिसका टाइटल है, ‘Unfair Treatment of Bachelors in Society’. पोस्ट के मुताबिक, 31 अक्टूबर को लड़कियां देर रात तक रुकी थीं और 1 नवंबर को बेचलर्स पर 5000 रुपये का फाइन लगा दिया गया. मतलब, दिन में तो आओ-जाओ, चाय-पानी पियो. लेकिन रात 12 बजते ही सोफे पर सो जाओ वर्ना पेनल्टी! जैसे कि रात 11:59 तक तो सब शुद्ध ब्रह्मचारी हैं. और 12 बजते ही दुष्ट आत्मा घुस जाती है!

वायरल पोस्ट में जुर्माने का इनवॉइस शेयर करते हुए बताया गया,

Advertisement

“सोसाइटी का नियम ये है कि बेचलर्स अपने घर पर पूरी रात के लिए गेस्ट नहीं रख सकते, लेकिन फैमिली वाले रख सकते हैं.”

वहीं, बेचलर्स का कहना है कि वो लोग भी सेम मेंटिनेंस देते हैं, सब कुछ बराबर पे करते हैं. पोस्ट में लिखा गया,

“ये तो पहली बार हुआ था और मुझे वार्निंग तक नहीं दी गई. पता है मुद्दा बहुत छोटा है, लेकिन ऐसा लगता है जैसे हमें हीन समझा जा रहा हो.”

Advertisement
r/bangalore - Unfair Treatment of Bachelors in Society. Is there anything we can do to get fair treatment?
5 हजार रुपये का जुर्माना.

रेडिट पर ये पोस्ट सामने आने के बाद लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आए. एक यूजर ने लिखा,

“अगर मेरे पास यहां एक अपार्टमेंट होता, तो मुझे इसे खरीदने का बहुत पछतावा होता.”

x
रेडिट पर कमेंट.

एक शख्स ने लिखा,

“आखिर किसने चेक किया कि लड़कियां रात भर रुकीं या नहीं! ये तो बेतुका है.”

x
रेडिट पर कमेंट.

रेडिट पर एक अन्य यूजर ने लिखा,

“इस जुर्माने का कोई मतलब नहीं बनता. ये तो ऐसा है जैसे समाज खुद को ओयो होटल समझ रहा हो.”

x
रेडिट पर कमेंट.

रेडिट पर यूजर्स ने लिखा कि बेंगलुरु अब तो आईटी सिटी से सीधे संस्कारी सिटी बनने की राह पर है. अगला स्टेप क्या होगा? बेचलर के घर अगर नॉन-वेज की स्मेल आई तो 10 हजार का फाइन होगा क्या? बीयर की बोतल दिख गई तो क्या होगा? यूजर्स ने ये तक कह डाला कि अब बेंगलुरु में फ्लैट लेने से पहले ये भी चेक करना पड़ेगा कि सोसाइटी में ब्रह्मचर्य शुल्क कितना है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Indigo Flight Cancellation News सुन, लोगों के आए कैसे Reaction? क्या-क्या Viral?

Advertisement